जोधपुर. शहर के सोचती गेट जैसे व्यस्ततम इलाके में एक सुपारी बनाने की फैक्ट्री की आड़ में विभिन्न ब्रांड के नकली गुटखा बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश हुआ है. एसओजी जोधपुर की टीम ने शुक्रवार दोपहर बाद इस फैक्ट्री पर छापा मारा. जिसमें फैक्ट्री के मालिक रईस खान व अन्य को दस्तयाब भी किया है.
पूछताछ में सामने आया है कि ये लोग अलग-अलग जगह पर गुटखा सप्लाई करते थे. इसके अलावा मौके से बड़ी भारी मात्रा में नकली गुटखा का स्टॉक और पैकिंग मैटेरियल भी मिला है. एसओजी के इंस्पेक्टर जबर सिंह ने बताया कि पुख्ता सूचना के आधार पर वह सोजती गेट क्षेत्र में रेकी करने पहुंचे. यहां उन्होंने फैक्ट्री के आसपास ऑफिस किराए पर लेने के लिए बातचीत शुरू की.
इस दौरान उन्हें पुख्ता हो गया कि यहां नकली गुटखा की फैक्ट्री चल रही है और उसके बाद उन्होंने अपनी टीम को बुलाकर छापा मारा. जिसमें मौके पर गुटखा बनाने की मशीन पैकिंग मैटेरियल अलग-अलग ब्रांड का भारी मात्रा में गुटखा मिला है. एसओजी की टीम अभी पूछताछ कर रही है कि नकली गुटखा बनाने वाली फैक्ट्री के मालिक का और कहां-कहां संपर्क है.
पढ़ें: धौलपुर: निकाय चुनाव में नामांकन का आज आखिरी दिन, ये होंगे अहम मुद्दे...
हाल ही में कोटा में भी नकली गुटखा बनाने की फैक्ट्री पर कार्रवाई हुई थी. ये कार्रवाई भी एसओजी ने की थी. वहां से मिले इनपुट के आधार पर ही जोधपुर में कार्रवाई हुई है. ऐसा माना जा रहा है कि ऐसे कई शहरों में नकली गुटखा बनाने की फैक्ट्रियां चल रही हैं, जिनके तार आपस में जुड़े हुए हैं.