जोधपुर. बासनी थाना पुलिस ने गत दिनों थाने में ट्रक ड्राइवर ने जोधपुर से लाखों रुपए का कबाड़ भरकर पंजाब ले जाने के बजाय बीच रास्ते मे ही खुर्द बुर्द करने के मामले का खुलासा कर दिया है. इस मामले में बासनी थाना पुलिस ने ट्रक चालक को झुंझुनू से गिरफ्तार किया है. ड्राइवर के पास से कुछ कबाड़ और ढाई लाख रुपए नगद बरामद किए गए हैं.
पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक रणसिंह सारण 12 मार्च को लोहे का 18.25 टन स्क्रैप लेकर पंजाब रवाना हुआ था. 16 मार्च को चालक ने फोन कर ट्रक में भरा माल लूटने की जानकारी कमला नेहरू नगर में चीरघर मस्जिद के पास निवासी मोहम्मद सुवाल गौरी को दी. इस पर गौरी को शक हुआ तो उसने बासनी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई. जिसमे बताया कि उसकी बासनी में मैसर्स गौरी मेटल्स नामक फैक्ट्री है.
गत 12 मार्च को 18.25 मैट्रिक टन लोहे का स्क्रैप एक ट्रांसपोर्ट कम्पनी के मार्फत ट्रक में भरकर पंजाब में गोविंदगढ़ मण्डी भेजा गया था. जिसकी लागत सात लाख रुपए थी, लेकिन चालक ने 4 दिन बाद फोन कर बताया कि ट्रक का माल लूट लिया गया है.
पढ़ेंः बीकानेर: मर्डर केस में पुलिस को मिले अहम सुराग, जल्द हो सकता खुलासा
पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर झुंझुनू के टमकौर गांव से चालक रणसिंह सारण पुत्र शीशराम जाट को हिरासत में लिया. उसे जोधपुर लाकर पूछताछ की गई तो स्क्रैप खुर्द-बुर्द करने की पुष्टि हुई. ऐसे में पुलिस ने रणसिंह को गिरफ्तार कर लिया और उसकी निशानदेही पर 6 टन कबाड़ भी बरामद किया गया.