ETV Bharat / city

#JeeneDo: बहन के रिश्तेदार ने किया दुष्कर्म, पीड़िता जहर पीकर दी जान - jodhpur news

अपने रिश्तेदार की ज्यादती का शिकार जिले की एक लड़की बनी. बहन के रिश्तेदार ने उसका रेप (Rape In Jodhpur) किया. इस ज्यादती से डरी, सहमी युवती ने अपनी जान दे दी. अब इसकी नामजद रिपोर्ट पुलिस में दर्ज (Case Registered )करा दी गई. आरोपी की तलाश जारी है.

#JeeneDo
#JeeneDo: अपनों ने ही बनाया शिकार!
author img

By

Published : Sep 7, 2021, 11:01 AM IST

जोधपुर: जिले में एक युवती ने दुष्कर्म (Rape In Jodhpur) के बाद जहरीला कीटनाशक पीकर (Committed Suicide) जान दे दी. पीड़ित मृतक युवती के पिता ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है. पुलिस जांच में जुट गई है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आरोपी मृतक की बहन के ​ससुराल पक्ष का बताया जा रहा है.

#jeenedo: चूरू में नाबालिग से गैंगरेप, 5 लाख में चाचा ने ही कर दिया सौदा...चार नामजद सहित छह पर मुकदमा दर्ज

पुलिस के अनुसार ओसियां वृत के मतोड़ा थाना क्षेत्र के मामला है. आरोपी ने रविवार अलसुबह पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया जिसके कुछ देर बाद करीब आठ-नौ बजे युवती ने कीटनाशक पीकर अपनी जान दे दी. जिसके बाद उसके पिता ने आरोपी मांगीलाल (पुत्र बीरबलराम विश्नोई) के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई. जिसमें उसने अपनी बेटी के साथ हुई ज्यादती का जिक्र किया है. ये भी लिखा है कि इसी वजह से उसकी बेटी ने अपनी जान दे दी.

नाबालिग को बनाया हवस का शिकार (Rape With A Minor In Jodhpur)
इसी तरह से जिले के आसोप थाने में एक पिता ने अपनी नाबालिग पु​त्री का अपहरण कर बलात्कार (Abducted And Raped) का मामला दर्ज करवाया है. पुलिस के अनुसार पीड़िता के पिता ने जो रिपोर्ट दी है उसके अनुसार थाना क्षेत्र के ही एक गांव से आरोपी ने नाबालिग पीड़िता का रविवार अलसुबह 1 से चार बजे के बीच अपहरण किया. इस दौरान परिवार के लोग सो रहे थे.

परिजनों का कहना है कि आरोपी बच्ची को गांव के तालाब पर ले गया और वहां उसके साथ दुष्कर्म (Raped) किया. सुबह परिजनों को नाबालिग बदहवास सी मौका ए वारदात पर मिली. उसने आपबीती बताई. जिसके बाद परिजन आसोप थाने पहुंचे और आरोपी के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई. यहां भी आरोपी पीड़ित पक्ष की जान पहचान का है.

जोधपुर: जिले में एक युवती ने दुष्कर्म (Rape In Jodhpur) के बाद जहरीला कीटनाशक पीकर (Committed Suicide) जान दे दी. पीड़ित मृतक युवती के पिता ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है. पुलिस जांच में जुट गई है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आरोपी मृतक की बहन के ​ससुराल पक्ष का बताया जा रहा है.

#jeenedo: चूरू में नाबालिग से गैंगरेप, 5 लाख में चाचा ने ही कर दिया सौदा...चार नामजद सहित छह पर मुकदमा दर्ज

पुलिस के अनुसार ओसियां वृत के मतोड़ा थाना क्षेत्र के मामला है. आरोपी ने रविवार अलसुबह पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया जिसके कुछ देर बाद करीब आठ-नौ बजे युवती ने कीटनाशक पीकर अपनी जान दे दी. जिसके बाद उसके पिता ने आरोपी मांगीलाल (पुत्र बीरबलराम विश्नोई) के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई. जिसमें उसने अपनी बेटी के साथ हुई ज्यादती का जिक्र किया है. ये भी लिखा है कि इसी वजह से उसकी बेटी ने अपनी जान दे दी.

नाबालिग को बनाया हवस का शिकार (Rape With A Minor In Jodhpur)
इसी तरह से जिले के आसोप थाने में एक पिता ने अपनी नाबालिग पु​त्री का अपहरण कर बलात्कार (Abducted And Raped) का मामला दर्ज करवाया है. पुलिस के अनुसार पीड़िता के पिता ने जो रिपोर्ट दी है उसके अनुसार थाना क्षेत्र के ही एक गांव से आरोपी ने नाबालिग पीड़िता का रविवार अलसुबह 1 से चार बजे के बीच अपहरण किया. इस दौरान परिवार के लोग सो रहे थे.

परिजनों का कहना है कि आरोपी बच्ची को गांव के तालाब पर ले गया और वहां उसके साथ दुष्कर्म (Raped) किया. सुबह परिजनों को नाबालिग बदहवास सी मौका ए वारदात पर मिली. उसने आपबीती बताई. जिसके बाद परिजन आसोप थाने पहुंचे और आरोपी के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई. यहां भी आरोपी पीड़ित पक्ष की जान पहचान का है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.