जोधपुर. राजस्थान की गहलोत सरकार ने मिलावट को लेकर 1 जनवरी से विशेष अभियान शुरू किया है. राजस्थान में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान (Shudh Ke Liye Yudh Abhiyan Jodhpur Rajasthan) के तहत प्रदेश में आगामी 90 दिनों तक विशेष अभियान चलाकर मिलावट की रोकथाम का लक्ष्य सरकार की ओर से रखा गया है. शुद्ध के लिये युद्ध अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग की ओर से नियमित रूप से मिलावटखोरी के खिलाफ नियमित कार्रवाई (Action on Adulterers in Jodhpur) की जा रही है.
मिलावटखोरी के खिलाफ नियमित कार्रवाई
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बलवंत मंडा ने बताया की खाद्य सुरक्षा अधिकारी रजनीश शर्मा की टीम ने बुधवार को पीपाड़ शहर के प्रतिष्ठानों से मिलावट के संदेह से खाद्य मसालों के नमूने लेने की कार्रवाई की है. उन्होंने बताया कि इस दौरान पीपाड़ के उमरदीन मसाला उद्योग (Food Traders in Rajasthan) पर कार्रवाई की गई.
खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई
खाद्य सुरक्षा अधिकारी रजनीश शर्मा ने बताया कि मौके पर निरीक्षण करने पर प्रथम दृष्टया मिलावटी प्रतीत होने पर धनिया पाउडर 144 किलो, हल्दी पाउडर 66 किलो, लाल मिर्च 153 किलो और 30 किलो चापड़ जब्त कर नमूने लिए गए. साथ ही उद्योग के गोदाम को सीज किया गया है. वहीं शहर के दूसरे प्रतिष्ठान से गाय के दूध के सैम्पल लिए गए हैं. कार्यवाही के दौरान लिए नए नमूनों की जांच हेतु खाद्य प्रयोगशाला में भेजे जाएंगे. यदि जांच में मिलावटी पदार्थ पाए जाएंगे तो खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.