जोधपुर. राज्य सरकार की ओर से प्रदेश के वरिष्ठ नागरिकों को तीर्थ यात्रा करवाने के लिए बुधवार को जोधपुर जिले की लॉटरी निकाली (Lottery drawn under Senior Citizen Pilgrimage 2022) गई. जिला परिषद के सीईओ अभिषेक सुराना ने बताया कि कुल 6594 आवेदन इस योजना के तहत प्राप्त हुए थे. इनमें 3002 आवेदन हवाई यात्रा के लिए थे. शेष रेल यात्रा के आवेदन थे. लॉटरी के तहत कुल 1076 लोगों को चयन हुआ है.
चयनित 1076 लोगों में से 108 वरिष्ठ नागरिक हवाई यात्रा करेंगे, जबकि 968 रेल से तीर्थ यात्रा पर जाएंगे. इसके लिए बुधवार को लॉटरी की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. वहीं, 1076 यात्रियों की सूची के अलावा प्रतीक्षा सूची एवं एक अतिरिक्त सूची भी जारी की गई है. यह उस स्थित में काम आएगी जब कोई चयनित वरिष्ठजन तीर्थ यात्रा नहीं करते हैं तो उनकी जगह इन सूचियों में शामिल नाम को तीर्थ यात्रा करने का मौका मिलेगा.
गौरतलब है कि कोरोना के बाद सरकार ने हवाई यात्रा से भी तीर्थाटन करवाने के लिए आवेदन लिए थे. इसके बाद जिलावार कोटा तय किया गया. इसके तहत अब लॉटरी का आयोजन किया जा रहा है. जल्द ही यात्रा की तिथि घोषित की जाएगी. जिसमें 20 हजार यात्रियों को देशभर के तीर्थ स्थलों की यात्रा करवाई जाएगी. ये यात्रा ट्रेन और हवाई जहाज से करवाई जाएगी. इसमें पशुपतिनाथ-काठमांडू के अलावा दक्षिण में रामेश्वरम समेत कुल 12 तीर्थ स्थल शामिल हैं.