जोधपुर. जिले की पीपाड़ पंचायत समित के सालवां खुर्द गांव की सरपंच अपने ग्राम विकास अधिकारी जिसे ग्राम सेवक भी कहते हैं, उससे परेशान हैं. सरपंच का आरोप है कि ग्राम सेवक ने गांव की गोचर भूमि में दुकानें बना दी हैं. इससे पहले वह गोचर भूमि में आवास भी बना चुका है, जो निमयानुसार गलत है. इसको लेकर सरपंच तीन माह से परेशान है ओर हर तरह पत्रव्यवहार कर चुकी. सरपंच आनंद कंवर मंगलवार को कलेक्टर कक्ष के बाहर जमीन पर बैठ गई है.
सरपंच आनंद कंवर का कहना है कि ग्राम सेवक मुझे काम नहीं करने दे रहा है. लगातार परेशान कर रहा है. उसके स्थानांतरण के लिए वह प्रयासरत है, इसके लिए कलेक्टर से मिलने आई है, लेकिन एडीएम से ही मिल सकी है. उन्हें बताया कि ग्राम सेवक नियम विरुद्ध काम कर गांव की गोचर भूमि को खुर्द बुर्द कर रहा है, जो नियमानुसार गलत है.
यह भी पढ़ें- कांग्रेस की प्रॉपर्टियों की डिटेल जानने जयपुर पहुंचे कोषाध्यक्ष पवन बंसल
सरंपच का कहना है कि वह कई बार पत्र व्यवहार कर चुकी है, लेकिन प्रशासन कार्रवाई नहीं कर रहा है. जबकि ग्राम विकास अधिकारी सरदार सिंह सैनी लंबे समय से एक ही जगह पर पदस्थापित है. सरपंच का कहना है कि ग्राम विकास अधिकारी अपनी मर्जी से नियम विरुद्ध कार्य कर रहा है.