ETV Bharat / city

जोधपुर: सालवां खुर्द की सरपंच ने ग्राम सेवक पर गोचर भूमि में निर्माण का लगाया आरोप - सरपंच ने ग्राम विकास अधिकारी पर लगाया आरोप

जोधपुर की ​पीपाड़ पंचायत समित के सालवां खुर्द गांव की सरपंच का आरोप है कि उन्हें ग्राम विकास अधिकारी (ग्राम सेवक) नहीं काम करने दे रहा है. सरपंच का आरोप है कि ग्राम सेवक ने गांव की गोचर भूमि में दुकानें बना दी हैं. इसको लेकर सरपंच आनंद कंवर मंगलवार को कलेक्टर कक्ष के बाहर जमीन पर बैठ गई है.

jodhpur news, grazing land, construction
सरपंच ने ग्राम सेवक पर गोचर भूमि में निर्माण का लगाया आरोप
author img

By

Published : Feb 2, 2021, 9:00 PM IST

जोधपुर. जिले की ​पीपाड़ पंचायत समित के सालवां खुर्द गांव की सरपंच अपने ग्राम विकास अधिकारी जिसे ग्राम सेवक भी कहते हैं, उससे परेशान हैं. सरपंच का आरोप है कि ग्राम सेवक ने गांव की गोचर भूमि में दुकानें बना दी हैं. इससे पहले वह गोचर भूमि में आवास भी बना चुका है, जो निमयानुसार गलत है. इसको लेकर सरपंच तीन माह से परेशान है ओर हर तरह पत्रव्यवहार कर चुकी. सरपंच आनंद कंवर मंगलवार को कलेक्टर कक्ष के बाहर जमीन पर बैठ गई है.

सरपंच ने ग्राम सेवक पर गोचर भूमि में निर्माण का लगाया आरोप

सरपंच आनंद कंवर का कहना है कि ग्राम सेवक मुझे काम नहीं करने दे रहा है. लगातार परेशान कर रहा है. उसके स्थानांतरण के लिए वह प्रयासरत है, इसके लिए कलेक्टर से मिलने आई है, लेकिन एडीएम से ही मिल सकी है. उन्हें बताया कि ग्राम सेवक नियम विरुद्ध काम कर गांव की गोचर भूमि को खुर्द बुर्द कर रहा है, जो नियमानुसार गलत है.

यह भी पढ़ें- कांग्रेस की प्रॉपर्टियों की डिटेल जानने जयपुर पहुंचे कोषाध्यक्ष पवन बंसल

सरंपच का कहना है कि वह कई बार पत्र व्यवहार कर चुकी है, लेकिन प्रशासन कार्रवाई नहीं कर रहा है. जबकि ग्राम विकास अधिकारी सरदार सिंह सैनी लंबे समय से एक ही जगह पर पदस्थापित है. सरपंच का कहना है कि ग्राम विकास अधिकारी अपनी मर्जी से नियम विरुद्ध कार्य कर रहा है.

जोधपुर. जिले की ​पीपाड़ पंचायत समित के सालवां खुर्द गांव की सरपंच अपने ग्राम विकास अधिकारी जिसे ग्राम सेवक भी कहते हैं, उससे परेशान हैं. सरपंच का आरोप है कि ग्राम सेवक ने गांव की गोचर भूमि में दुकानें बना दी हैं. इससे पहले वह गोचर भूमि में आवास भी बना चुका है, जो निमयानुसार गलत है. इसको लेकर सरपंच तीन माह से परेशान है ओर हर तरह पत्रव्यवहार कर चुकी. सरपंच आनंद कंवर मंगलवार को कलेक्टर कक्ष के बाहर जमीन पर बैठ गई है.

सरपंच ने ग्राम सेवक पर गोचर भूमि में निर्माण का लगाया आरोप

सरपंच आनंद कंवर का कहना है कि ग्राम सेवक मुझे काम नहीं करने दे रहा है. लगातार परेशान कर रहा है. उसके स्थानांतरण के लिए वह प्रयासरत है, इसके लिए कलेक्टर से मिलने आई है, लेकिन एडीएम से ही मिल सकी है. उन्हें बताया कि ग्राम सेवक नियम विरुद्ध काम कर गांव की गोचर भूमि को खुर्द बुर्द कर रहा है, जो नियमानुसार गलत है.

यह भी पढ़ें- कांग्रेस की प्रॉपर्टियों की डिटेल जानने जयपुर पहुंचे कोषाध्यक्ष पवन बंसल

सरंपच का कहना है कि वह कई बार पत्र व्यवहार कर चुकी है, लेकिन प्रशासन कार्रवाई नहीं कर रहा है. जबकि ग्राम विकास अधिकारी सरदार सिंह सैनी लंबे समय से एक ही जगह पर पदस्थापित है. सरपंच का कहना है कि ग्राम विकास अधिकारी अपनी मर्जी से नियम विरुद्ध कार्य कर रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.