ETV Bharat / city

Seema Jakhar Case: अपनी शादी में जमकर नाची बर्खास्त SHO, Video Viral...पुलिस कर रही तलाश - बर्खास्त सब इंस्पेक्टर सीमा जाखड़ वीडियो वायरल

नशीले पदार्थों के तस्करों को भगाने के आरोप में बर्खास्त चल रहीं सब इंस्पेक्टर सीमा जाखड़ का अपने शादी में डांस करता वीडियो (Sacked Sub Inspector Seema Jakhar dancing video viral) तेजी से वायरल हो रहा है. जबकि सिरोही पुलिस सीमा जाखड़ को गिरफ्तार करने के लिए उसकी तलाश कर रही है.

Seema jakhar case, Sub Inspector Seema Jakhar dance video viral
बर्खास्त सब इंस्पेक्टर सीमा जाखड़ वीडियो वायरल
author img

By

Published : Nov 28, 2021, 4:07 PM IST

Updated : Nov 29, 2021, 9:41 AM IST

जोधपुर. सिरोही जिले के बरलूट थाना क्षेत्र में मादक पदार्थ तस्करों को भगाने के आरोप में बर्खास्त हुईं सब इंस्पेक्टर सीमा जाखड़ पर गिरफ्तारी का साया मंडरा रहा है. सिरोही पुलिस उसे कभी भी गिरफ्तार (sirohi police searching seema jakhar) कर सकती है. इसी बीच रविवार को सीमा जाखड़ ने सुखराम कालीराणा के साथ सात फेरे लिए. जोधपुर के मंडोर रोड क्षेत्र के किशोरबाग में निजी गार्डन में दोनों का विवाह संपन्न हुआ. विवाह के दौरान बड़ी संख्या में मेहमान भी शामिल हुए.

बर्खास्त सब इंस्पेक्टर सीमा जाखड़ वीडियो वायरल

इससे पहले शहर के किशोर बाग स्थित एक विवाह स्थल पर चल रहे कार्यक्रम में वे शनिवार रात अपने परिवार वालों के साथ डांस करती नजर आईं. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. हालांकि, ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. बताया जा रहा था कि सिरोही पुलिस सीमा की तलाश में आई थी लेकिन वह नहीं मिलीं. जबकि वह बीते कुछ दिनों से उसी विवाह स्थल पर अपने विवाह की रस्में निभा रहीं थी.

पढ़ें. Sirohi News: रुपए लेकर तस्कर को छोड़ने के मामले में बड़ी कार्रवाई, थानाधिकारी सहित तीन कांस्टेबल बर्खास्त

गौरतलब है कि बरलूट थाने में जो एफआईआर सीमा जाखड़ ने अपने थाने में तस्करों के फरार होने की रिपोर्ट दर्ज की थी. उसमें ही वह आरोपी बन रही हैं. मामले की जांच में साबित हो गया है कि सीमा जाखड़ सहित चार पुलिसकर्मियों ने ही तस्करों को भगा दिया था. इसके लिए दस लाख रुपए की डील हुई थी. इसके चलते सीमा सहित चार पुलिसकर्मियों को पुलिस सेवा से बर्खास्त किया गया है. उनकी गिरफ्तारी के लिए सिरोही पुलिस दबिश भी दे रही है लेकिन सीमा जाखड़ का पता नहीं चल पा रहा है.

जोधपुर. सिरोही जिले के बरलूट थाना क्षेत्र में मादक पदार्थ तस्करों को भगाने के आरोप में बर्खास्त हुईं सब इंस्पेक्टर सीमा जाखड़ पर गिरफ्तारी का साया मंडरा रहा है. सिरोही पुलिस उसे कभी भी गिरफ्तार (sirohi police searching seema jakhar) कर सकती है. इसी बीच रविवार को सीमा जाखड़ ने सुखराम कालीराणा के साथ सात फेरे लिए. जोधपुर के मंडोर रोड क्षेत्र के किशोरबाग में निजी गार्डन में दोनों का विवाह संपन्न हुआ. विवाह के दौरान बड़ी संख्या में मेहमान भी शामिल हुए.

बर्खास्त सब इंस्पेक्टर सीमा जाखड़ वीडियो वायरल

इससे पहले शहर के किशोर बाग स्थित एक विवाह स्थल पर चल रहे कार्यक्रम में वे शनिवार रात अपने परिवार वालों के साथ डांस करती नजर आईं. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. हालांकि, ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. बताया जा रहा था कि सिरोही पुलिस सीमा की तलाश में आई थी लेकिन वह नहीं मिलीं. जबकि वह बीते कुछ दिनों से उसी विवाह स्थल पर अपने विवाह की रस्में निभा रहीं थी.

पढ़ें. Sirohi News: रुपए लेकर तस्कर को छोड़ने के मामले में बड़ी कार्रवाई, थानाधिकारी सहित तीन कांस्टेबल बर्खास्त

गौरतलब है कि बरलूट थाने में जो एफआईआर सीमा जाखड़ ने अपने थाने में तस्करों के फरार होने की रिपोर्ट दर्ज की थी. उसमें ही वह आरोपी बन रही हैं. मामले की जांच में साबित हो गया है कि सीमा जाखड़ सहित चार पुलिसकर्मियों ने ही तस्करों को भगा दिया था. इसके लिए दस लाख रुपए की डील हुई थी. इसके चलते सीमा सहित चार पुलिसकर्मियों को पुलिस सेवा से बर्खास्त किया गया है. उनकी गिरफ्तारी के लिए सिरोही पुलिस दबिश भी दे रही है लेकिन सीमा जाखड़ का पता नहीं चल पा रहा है.

Last Updated : Nov 29, 2021, 9:41 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.