जोधपुर. संभाग के सबसे बड़े उम्मेद अस्पताल में मंगलवार को एक प्रसूता की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा किया. परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों की लापरवाही की चलते उनकी परिवार की बेटी की मौत हुई. आरोप लगाया कि जब उसकी तबीयत बिगड़ी थी, तो कोई डॉक्टर देखने नहीं आया. हम कहते रहे, लेकिन डॉक्टर फोन पर बात करते रहे. इस दौरान उसकी मौत हो (obstetrician death in Umaid hospital) गई.
शहर के कालीबेरी क्षेत्र में रहने वाली रेखा को मंगलवार को यहां प्रसव के लिए भर्ती करवाया गया था. उसने बेटे को जन्म दिया. लेकिन उसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. उसके उल्टियां हुई. आरोप है कि कहने के बाद भी डॉक्टरों ने ध्यान नहीं दिया. रेखा की हालत बिगड़ती गई. शाम को उसने दम तोड़ दिया. उसके बाद परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया. रात तक बड़ी संख्या में समाज के लोग एकत्र हो गए. सभी ने डॉक्टरों की लापरवाही को इसके लिए जिम्मेदार बताया. अस्पताल प्रबंधन की ओर से इसको लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. रात को परिजनों ने खांडाफलसा थाने में उपचार में लापरवाही की रिपोर्ट दी है. मृतका का शव देर रात तक उम्मेद अस्पताल में था.