जोधपुर. शहर के विक्रमादित्य नगर इलाके में रहने वाले विजय की शादी 17 अप्रैल 2019 को ललिता निवासी लपोर जिला पाली के साथ हुई थी. इसके लिए दुल्हन के परिजनों ने उसके होने वाले पति से करीब डेढ़ लाख रुपए नकद लिए और शादी का खर्चा भी लिया.
इस दौरान युवक और उसके परिजनों ने दुल्हन के लिए 30 तोला सोने और चांदी के जेवरात भी बनवाए. कुछ माह तक तो दुल्हन उसके साथ रही. इसके बाद उसने भागने की योजना बना ली, बता दें कि युवक और उसके परिवार वालों को इसकी भनक तक नहीं लगी. हद तो तब हो गई जब करवा चौथ के दिन घर में सभी तैयारियां चल रही थीं और ललिता ने भी मेहंदी लगाकर पति से बाजार से मिठाई और अन्य सामान लाने के लिए कहा. इस बीच जैसे ही पति सामान लेने के लिए निकला पीछे से दुल्हन मौका देखकर सोने-चांदी के जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर फरार हो गई.
पढ़ेंः जोधपुरः फरार चल रहे पुलिस निरीक्षक संजय बोथरा के खिलाफ जल्द दायर होगी चार्जशीट
वहीं, युवक और उसके परिजनों को तब पता चला जब ललिता ने सोशल मीडिया पर अपने प्रेमी के साथ फोटो डालकर उसे अपना पति बताया. जब पीड़ित परिवार ने पूरी जांच की तो सामने आया कि ललिता पहले भी दो बार शादी कर चुकी है. फिलहाल पीड़ित परिवार ने अपने वकील के जरिए इस संबंध में पुलिस में रिपोर्ट दी है.