जोधपुर. हबीब ने हाउसिंग बोर्ड थाने इलाके में दो जगह लूट की वारदात की. इसमें राह चलती महिलाओं के पर्स और मोबाइल लूटे गए. इसी तरह शास्त्री नगर व देव नगर थाना क्षेत्र में भी उसने घटनाओं को अंजाम दिया.
पुलिस ने लूट की सभी वारदातों का सामान भी बरामद कर लिया है. अभी हबीब उर्फ शहजाद मूलत: प्रताप नगर थाना क्षेत्र का रहने वाला है. पुलिस ने उससे लूट में प्रयोग की गई स्कूटर भी बरामद कर ली है. यह स्कूटर उसने शास्त्री नगर थाना क्षेत्र से चुराया था. देव नगर थाना अधिकारी जय किशन सोनी ने बताया कि थाना क्षेत्र के दूसरे पुलिया पर उसने लूट की वारदात को अंजाम दिया था, जिसको लेकर लगातार तलाश की जा रही थी.
पढ़ें : पुष्कर में स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का चल रहा था धंधा, 6 महिला और 2 युवक गिरफ्तार
घटना के सीसीटीवी फुटेज का तकनीकी अवलोकन करने के बाद शहजाद की पहचान कर उसे दस्तयाब किया गया. पूछताछ में उसने 4 वारदातें करना कबूल की है. हबीब के विरुद्ध पूर्व में 8 मामले अलग-अलग थाना क्षेत्र में दर्ज हैं. यह मामले लूट चोरी व आर्म्स एक्ट के हैं, जिनके चलते हुए फरवरी माह से ही न्यायिक अभिरक्षा में चल रहा था. उसे 8 सितंबर को ही जमानत मिली थी, जिसके बाद उसने बाहर निकलते ही एक बार फिर घटनाओं को अंजाम देना शुरू कर दिया.