जोधपुर. शहर के जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में सेवानिवृत्त शिक्षकों और कर्मचारियों की पेंशन का भुगतान न किए जाने को लेकर विरोध-प्रदर्शन जारी है. शनिवार को विश्वविद्यालय के केंद्रीय कार्यालय पर सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों सहित शिक्षकों की ओर से कुलपति कार्यालय के समक्ष सद्बुद्धि यज्ञ किया गया.
सेवानिवृत्त शिक्षकों सहित कर्मचारियों का कहना है कि उन्होंने सद्बुद्धि यज्ञ किया. इस दौरान सबने भगवान से कुलपति को सद्बुद्धि प्रदान करने की प्रार्थना की. यह भी मांग की कि कुलपति की ओर से जल्द ही सभी सेवानिवृत्त शिक्षकों सहित कर्मचारियों को पेंशन का भुगतान किया जाए जिससे कि उनकी परेशानी दूर हो.
सेवानिवृत्त शिक्षकों सहित कर्मचारियों को पेंशन का भुगतान नहीं होने पर शनिवार से 10 शिक्षकों सहित कर्मचारी भी अनशन पर बैठे हैं. कर्मचारियों और शिक्षकों का कहना है कि जब तक पेंशन का भुगतान नहीं किया जाएगा, वे लोग अनशन पर बैठे रहेंगे.
पढ़ें: Special : प्यार पर भारी पड़ रहा कोरोना का 'बंधन', करीब है राखी का त्योहार पर सूना पड़ा बाजार
समाजशास्त्र की सेवानिवृत्त शिक्षक का कहना है कि एक तरफ राजस्थान सरकार 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को घर में रहने को कह रही है. वहीं दूसरी तरफ उन्हें पेंशन तक नहीं दी जा रही है जिस कारण सभी को मजबूरन विश्वविद्यालय आना पड़ रहा है.