जोधपुर. कृषि अधिकारी चरण सिंह हत्याकांड मामले में गिरफ्तार आरोपियों को रविवार को बनाड़ थाना पुलिस ने रिमांड अवधि पूरी होने पर कोर्ट में पेश किया. जहां से कोर्ट ने मामले में सहयोगी आरोपी भीयाराम जाट को जेल भेजने के आदेश दिए. वहीं, मृतक की पत्नी आरोपी सीमा, उसकी बहनों और पशु चिकित्सक को 25 अगस्त तक पुलिस रिमांड पर भेजने के आदेश दिए है.
बनाड़ थाना अधिकारी अशोक आंजणा ने बताया कि चरण सिंह की हत्या करने के बाद उसके शरीर के टुकड़े कर आरोपियों ने सीवरेज लाइन में डाल दिया था. इस मामले में पुलिस मृतक की पत्नी सीमा और उसकी दो बहनों बबिता, प्रियंका एवं उसका एक सहयोगी भीयाराम जाट के साथ ही एक पशु चिकित्सक को भी गिरफ्तार किया था.
थानाधिकारी ने बताया कि इन आरोपियों की रिमांड अवधि पूरी होने पर रविवार को न्यायालय में पेश किया गया, जिस पर पूछताछ पूरी होने पर साक्ष्य मिटाने में सहयोग करने वाले आरोपी भीयाराम को जेल भेजने के आदेश दिए गए. वहीं, आरोपी तीनो बहनों एवं पशु चिकित्सक को 25 अगस्त तक पुलिस रिमांड पर भेजा गया है, जहां इन सभी से पूछताछ की जाएगी.
थानाधिकारी अशोक आंजणा ने बताया कि मामले में रिमांड के दौरान आरोपियों से शेष रही बरामदगी की जाएगी. अब तक की जांच में चरण सिंह की हत्या तीनों बहनों द्वारा करने के साथ ही हत्या के सबूत मिटाने में भीयाराम जाट की भूमिका सामने आई है. वहीं, नशीली सामग्री उपलब्ध करवाने की बात आरोपी चिकित्सक ने कबूल की है. मेडिकल टीम की मदद से मामले में मृतक सहित सभी आरोपियों के डीएनए सैंपल लिए गए है.