जोधपुर. केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल रविवार को जोधपुर में नगर निगम चुनाव को लेकर बैठक लेने आए थे. इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कांग्रेस के तारणहार नहीं पालनहार बन रहे हैं. मध्यप्रदेश और गुजरात के विधायकों को जयपुर में रूकवाने के सवाल पर मेघवाल ने कहा कि पर्यटन की दृष्टि से राजस्थान काफी विख्यात है, लेकिन इस तरह के कार्यों से राजस्थान की प्रसिद्धि नहीं बल्कि बदनामी होती है और पॉलिटिकल टूरिज्म से कोई लाभ नहीं होने वाला है.
मेघवाल ने बताया कि मध्य प्रदेश में जो भी हालात बने हैं, उसके लिए भाजपा नहीं बल्कि कांग्रेस खुद जिम्मेदार है. कांग्रेस के पास राष्ट्रीय अध्यक्ष भी नहीं और कार्यकारी अध्यक्ष के भरोसे पार्टी चल रही है. गुजरात के विधायकों के स्तर पर उन्होंने कहा कि इसमें हमारा कोई हाथ नहीं है, जबकि केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि वह हमारी सरकार है. हम किसी का इस्तीफा क्यों दिलवा देंगे.
केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि कांग्रेस अपना घर संभाल नहीं पा रही है, इसलिए यह स्थिति उत्पन्न हुई है. ज्योतिरादित्य सिंधिया को पार्टी में शामिल करने के बाद तुरंत राज्यसभा भेजने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा को अंगीकार करेगा, पार्टी उसे गले से लगाएगी.
पढ़ें: राजनीतिक संकट के बीच मौज-मस्ती और देव दर्शन कर भोपाल लौटे कांग्रेसी विधायक
बता दें कि मध्य प्रदेश कांग्रेस सरकार पर संकट के समय भोपाल से सभी कांग्रेसी विधायक जयपुर में रूके थे. वहीं इसके बाद अब फिर गुजरात से कांग्रेसी विधायक जयपुर में आकर रूके हुए हैं. ऐसे में राजस्थान विधायकों की बाड़ेबंदी की एक खास जगह बन चुकी है.