जोधपुर. एसओजी के एडीजी अशोक राठौड ने कहा कि रीट पेपर लीक मामले में कोई निश्चित क्षेत्र हमारे लिए केंद्र बिंदु नहीं है. जहां भी अभियुक्तगण हैं और सामने आ रहे हैं. हमारी टीमें वहां कार्रवाई (Rajasthan SOG Action in REET Paper leak Case) कर रही हैं. जोधपुर कमिश्नरेट के डीसीपी पश्चिम कार्यालय के वार्षिक निरीक्षण के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की.
सोमवार को जोधपुर दौरे पर आए राठौड से जब पूछा गया कि क्या बाड़मेर और जालौर जिला ही रीट पेपर लीक मामले का केंद्र बिंदु बन गए? इस पर उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है जिस भी जिले में अभ्यिुकत सामने आएंगे, वहां हमारी टीमें जा रही हैं और आगे भी जाएंगी, दो जिले ही केंद्र बिंदु नहीं हैं. रीट मामले में कितने लोग चिह्नित हुए हैं, इस सवाल पर राठौड़ ने कहा कि अभी जांच जारी है. अभी इसका विश्लेषण चल रहा है. अभ्यर्थी चिहिृनत किए गए हैं और पेपर उपलब्ध करवाने वाले भी चिह्नित किए गए हैं. आने वाले दिनों में स्थिति और ज्यादा स्पष्ट हो जाएगी. इसके बाद ही इसके बारे में कहा जा सकेगा.
सकरात्मक परिणाम आएंगेः अपने दौरे के दौरान राठौड़ ने रीट पेपर लीक मामले में अब तक जो काम हुआ है उसकी चर्चा जोधपुर पुलिस के अधिकारियों से भी की है. एडीजे राठौड ने बताया कि रीट पेपर लीक मामले में अब तक जो काम हुआ है, उसको लेकर जोधपुर के अधिकारियों से भी चर्चा हुई है. इसके आगे सकरात्मक परिणाम आएंगे. ऐसे में इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि जोधपुर जिले में रीट पेपर लीक को लेकर एसओजी और पुलिस अभ्यर्थी या पेपर लीक से जुड़ी कार्रवाई कर सकती है.