ETV Bharat / city

जोधपुरः राजस्थान फार्मासिस्ट संघ ने अपनी मांगों को लेकर CM के नाम सौंपा ज्ञापन - निशुल्क दवा योजना

जोधपुर में शविवार को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर राजस्थान फार्मासिस्ट कर्मचारी संघ ने जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. साथ ही ज्ञापन में यह मांग की कि राजस्थान फार्मेसी संघ द्वारा मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना में कार्यरत फार्मेसिस्ट के कैडर का गठन करें और सेवा नियम बनाया जाए.

Rajasthan Pharmacists Association, राजस्थान फार्मासिस्ट संघ
फार्मासिस्ट संघ ने CM के नाम सौंपा ज्ञापन
author img

By

Published : Feb 29, 2020, 9:32 PM IST

जोधपुर. शहर में शनिवार को राजस्थान फार्मासिस्ट कर्मचारी संघ द्वारा जोधपुर जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया. राजस्थान फार्मेसी संघ द्वारा मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना में कार्यरत फार्मेसिस्ट के कैडर का गठन करने और सेवा नियम बनाने के लिए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया.

फार्मासिस्ट संघ ने CM के नाम सौंपा ज्ञापन

ज्ञापन में राजस्थान फार्मासिस्ट कर्मचारी संघ ने बताया कि राजस्थान मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना की शुरुआत साल 2011 में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा की गई थी. इस योजना से गरीब जनता को बहुत फायदा मिल रहा है और इस योजना को सफल बनाने में फार्मेसिस्ट का महत्वपूर्ण योगदान है, लेकिन दुर्भाग्यवश वर्तमान समय तक फार्मेसिस्ट के पदोन्नति कैडर और सेवा नियम नहीं बन पाए हैं.

पढ़ेंः जयपुर में साइबर ठगी का और एक मामला आया सामने, खाते से साफ किए 1 लाख रुपए

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में लगभग 34 वर्षों से कार्यरत फार्मेसिस्ट है, लेकिन अभी तक उनके लिए अलग से कैडर नहीं बनाया गया है. जिसमें फार्मेसिस्ट के कार्यों को अन्य स्टाफ द्वारा संपादित किया जा रहा है. राजस्थान फार्मासिस्ट कर्मचारी संघ ने बताया कि अन्य राज्यों में फार्मेसी के कैडर का गठन पूर्ण हो चुका है और भारत सरकार के राजपत्र 2015 में भी फार्मेसिस्ट बहुस्तरीय संवर्ग किया जा चुका है. जबकि फार्मेसी काउंसलिंग ऑफ इंडिया में वर्ष 1981 में ही फार्मासिस्ट की पांचवें वेतन आयोग में अनुशंसा कर दी थी.

पढ़ेंः अजमेर: भारी सुरक्षा के बीच ख्वाजा की नगरी पहुंचा 212 पाक जायरीनों का जत्था

फार्मासिस्ट कर्मचारी संघ का कहना है कि पूर्व में भी मुख्यमंत्री स्तर से लेकर अन्य विभिन्न स्तरों पर कई बार मांग पत्र दिया गया है, लेकिन हर बार फार्मासिस्ट कर्मचारियों को निराशा ही हाथ लगी है. इस कारण फार्मेसिस्ट कर्मचारियों में आक्रोश है. साथ ही उन्होंने बताया कि अगर आने वाले समय में उनकी मांगे पूरी नहीं की गई तो आक्रोशित होकर राजस्थान के समस्त फार्मेसिस्ट आंदोलन की राह पकड़ने को मजबूर होंगे.

जोधपुर. शहर में शनिवार को राजस्थान फार्मासिस्ट कर्मचारी संघ द्वारा जोधपुर जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया. राजस्थान फार्मेसी संघ द्वारा मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना में कार्यरत फार्मेसिस्ट के कैडर का गठन करने और सेवा नियम बनाने के लिए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया.

फार्मासिस्ट संघ ने CM के नाम सौंपा ज्ञापन

ज्ञापन में राजस्थान फार्मासिस्ट कर्मचारी संघ ने बताया कि राजस्थान मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना की शुरुआत साल 2011 में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा की गई थी. इस योजना से गरीब जनता को बहुत फायदा मिल रहा है और इस योजना को सफल बनाने में फार्मेसिस्ट का महत्वपूर्ण योगदान है, लेकिन दुर्भाग्यवश वर्तमान समय तक फार्मेसिस्ट के पदोन्नति कैडर और सेवा नियम नहीं बन पाए हैं.

पढ़ेंः जयपुर में साइबर ठगी का और एक मामला आया सामने, खाते से साफ किए 1 लाख रुपए

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में लगभग 34 वर्षों से कार्यरत फार्मेसिस्ट है, लेकिन अभी तक उनके लिए अलग से कैडर नहीं बनाया गया है. जिसमें फार्मेसिस्ट के कार्यों को अन्य स्टाफ द्वारा संपादित किया जा रहा है. राजस्थान फार्मासिस्ट कर्मचारी संघ ने बताया कि अन्य राज्यों में फार्मेसी के कैडर का गठन पूर्ण हो चुका है और भारत सरकार के राजपत्र 2015 में भी फार्मेसिस्ट बहुस्तरीय संवर्ग किया जा चुका है. जबकि फार्मेसी काउंसलिंग ऑफ इंडिया में वर्ष 1981 में ही फार्मासिस्ट की पांचवें वेतन आयोग में अनुशंसा कर दी थी.

पढ़ेंः अजमेर: भारी सुरक्षा के बीच ख्वाजा की नगरी पहुंचा 212 पाक जायरीनों का जत्था

फार्मासिस्ट कर्मचारी संघ का कहना है कि पूर्व में भी मुख्यमंत्री स्तर से लेकर अन्य विभिन्न स्तरों पर कई बार मांग पत्र दिया गया है, लेकिन हर बार फार्मासिस्ट कर्मचारियों को निराशा ही हाथ लगी है. इस कारण फार्मेसिस्ट कर्मचारियों में आक्रोश है. साथ ही उन्होंने बताया कि अगर आने वाले समय में उनकी मांगे पूरी नहीं की गई तो आक्रोशित होकर राजस्थान के समस्त फार्मेसिस्ट आंदोलन की राह पकड़ने को मजबूर होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.