ETV Bharat / city

Gehlot Ministers On Udaipur Murder: परसादी लाल बोले पीएम जिम्मेदार, गर्ग ने सीएम को सराहा...लोढ़ा की राय- श्रीकृष्ण के देश में ये अफसोसनाक - CM Ministers On Udaipur Murder

उदयपुर हत्याकांड (Udaipur Murder case) को लेकर गहलोत के मंत्रियों ने अपनी राय जाहिर की है. एक तरफ स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने सीधे सीधे पीएम को जिम्मेदार ठहराया है तो वहीं गर्ग ने सीएम के प्रयासों की सराहना की है. तीनों जोधपुर में थे और इन सबने उदयपुर की घटना को अफसोसनाक करार दिया.

Gehlot Ministers On Udaipur Murder
गहलोत के मंत्रियों की राय
author img

By

Published : Jun 29, 2022, 11:20 AM IST

Updated : Jun 29, 2022, 1:05 PM IST

जोधपुर. राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा के मुताबिक देश में जो कुछ भी गलत हो रहा है उसके जिम्मेदार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं. मीणा के मुताबिक पीएम के पास न तो महंगाई कम करने की कोई योजना है और न ही बेरोजगारों को रोजगार देने का पुख्ता प्लान है. बुधवार को जोधपुर सर्किट हाउस में मीडिया से बात करते हुए परसादी लाल मीणा ने उदयपुर में हुई घटना को लेकर अपनी राय रखी.

बोले-खतरनाक हालात में देश: उनसे पूछा गया कि क्या ऐसे हलात में प्रधानमंत्री को आगे अपील करनी चाहिए? तो मीणा ने कहा कि प्रधानमंत्री ही देश में ये सब कुछ करवा रहे हैं. वो अपनी राजनीति को आगे बढ़ाने के लिए सबकुछ करवा रहे हैं. न तो उनके पास महंगाई कम करने के लिए कोई प्लान नहीं हैं. अब अग्निपथ लेकर आ गए. चार साल बाद आदमी क्या करेगा. पेंशन नहीं मिलेगी. देश को खतरानाक हालात में पहुंचाने के लिए भाजपा की सरकार जिम्मेदार है.

गहलोत के मंत्रियों की राय

रोजगार पर सरकार को घेरा: मीणा ने आगे कहा (Meena Targets PM On Udaipur Murder)- युवाओं को चार साल हथियार की ट्रेनिंग देने के बाद वो करेगा क्या? ये बड़ा सवाल है. इसके लिए प्रधानमंत्री जिम्मेदार हैं. दो करोड़ रोजगार नहीं दिए इन्होंने. उनको इस पर बोलना चाहिए. मंत्री ने चेताया इस योजना से देश में बड़ी अराजकता आने वाली है. इसके लिए देश का प्रधानमंत्री जिम्मेदार है.

पढ़ें-Murder in Udaipur : दिनदहाड़े युवक की हत्या, नूपुर शर्मा के पक्ष में डाली थी पोस्ट...दोनों आरोपी गिरफ्तार, लगा कर्फ्यू...NIA टीम उदयपुर रवाना

ये भी पढ़ें-Murder in Udaipur: राजस्थान में 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद, 30 दिन के लिए धारा 144 लागू...SIT पहुंची उदयपुर

पढ़ें- Murder in Udaipur: राजस्थान में 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद, 30 दिन के लिए धारा 144 लागू...जांच के लिए SIT का गठन

पढ़ें- Murder in Udaipur : उदयपुर बर्बरता पर बोले राहुल गांधी-हैवानियत से आतंक फैलाने वालों को मिले तुरंत सजा, बीजेपी नेताओं ने उठाए ये सवाल

मंत्री गर्ग ने CM को सराहा: जोधपुर के प्रभारी मंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने भी इस घटना को अफसोसनाक बताया (Minister Subhash Garg On Udaipur Murder). उन्होंने कहा- धर्म और जाति के नाम पर जो हत्या हुई है वो असहनीय है. एसआईटी का गठन किया गया. छह घंटे में आरोपियों को पकड़ लिया गया. उन्होंने मुख्यमंत्री के प्रयासों को सराहते हुए कहा- मुख्यमंत्री ने पूरे राजस्थान के प्रशासन को सर्तक कर दिया गया हैं कहीं पर भी कोई घटना नहीं हो इसके लिए निर्देशित किया गया है. इस मामले में जहां पर भी लापरवाही हुई उसके खिलाफ कार्रवाई होगी.

संयम लोढ़ा बोले- हमारी संस्कृति के अनुरूप नहीं: सीएम के सलाहकार ने घटना की निंदा की और प्रदेश सरकार के प्रयासों को सराहा है साथ ही इन अमानवीय घटनाओं के लिए सबको जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि श्रीकृष्ण के देश में ऐसा अपेक्षित नहीं है. उन्होंने कहा- हमें अपने बच्चों को सही प्रकार से शिक्षित करने की आवश्यकता है. धर्म की सही शिक्षा दिया जाना जरूरी है.

जोधपुर. राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा के मुताबिक देश में जो कुछ भी गलत हो रहा है उसके जिम्मेदार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं. मीणा के मुताबिक पीएम के पास न तो महंगाई कम करने की कोई योजना है और न ही बेरोजगारों को रोजगार देने का पुख्ता प्लान है. बुधवार को जोधपुर सर्किट हाउस में मीडिया से बात करते हुए परसादी लाल मीणा ने उदयपुर में हुई घटना को लेकर अपनी राय रखी.

बोले-खतरनाक हालात में देश: उनसे पूछा गया कि क्या ऐसे हलात में प्रधानमंत्री को आगे अपील करनी चाहिए? तो मीणा ने कहा कि प्रधानमंत्री ही देश में ये सब कुछ करवा रहे हैं. वो अपनी राजनीति को आगे बढ़ाने के लिए सबकुछ करवा रहे हैं. न तो उनके पास महंगाई कम करने के लिए कोई प्लान नहीं हैं. अब अग्निपथ लेकर आ गए. चार साल बाद आदमी क्या करेगा. पेंशन नहीं मिलेगी. देश को खतरानाक हालात में पहुंचाने के लिए भाजपा की सरकार जिम्मेदार है.

गहलोत के मंत्रियों की राय

रोजगार पर सरकार को घेरा: मीणा ने आगे कहा (Meena Targets PM On Udaipur Murder)- युवाओं को चार साल हथियार की ट्रेनिंग देने के बाद वो करेगा क्या? ये बड़ा सवाल है. इसके लिए प्रधानमंत्री जिम्मेदार हैं. दो करोड़ रोजगार नहीं दिए इन्होंने. उनको इस पर बोलना चाहिए. मंत्री ने चेताया इस योजना से देश में बड़ी अराजकता आने वाली है. इसके लिए देश का प्रधानमंत्री जिम्मेदार है.

पढ़ें-Murder in Udaipur : दिनदहाड़े युवक की हत्या, नूपुर शर्मा के पक्ष में डाली थी पोस्ट...दोनों आरोपी गिरफ्तार, लगा कर्फ्यू...NIA टीम उदयपुर रवाना

ये भी पढ़ें-Murder in Udaipur: राजस्थान में 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद, 30 दिन के लिए धारा 144 लागू...SIT पहुंची उदयपुर

पढ़ें- Murder in Udaipur: राजस्थान में 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद, 30 दिन के लिए धारा 144 लागू...जांच के लिए SIT का गठन

पढ़ें- Murder in Udaipur : उदयपुर बर्बरता पर बोले राहुल गांधी-हैवानियत से आतंक फैलाने वालों को मिले तुरंत सजा, बीजेपी नेताओं ने उठाए ये सवाल

मंत्री गर्ग ने CM को सराहा: जोधपुर के प्रभारी मंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने भी इस घटना को अफसोसनाक बताया (Minister Subhash Garg On Udaipur Murder). उन्होंने कहा- धर्म और जाति के नाम पर जो हत्या हुई है वो असहनीय है. एसआईटी का गठन किया गया. छह घंटे में आरोपियों को पकड़ लिया गया. उन्होंने मुख्यमंत्री के प्रयासों को सराहते हुए कहा- मुख्यमंत्री ने पूरे राजस्थान के प्रशासन को सर्तक कर दिया गया हैं कहीं पर भी कोई घटना नहीं हो इसके लिए निर्देशित किया गया है. इस मामले में जहां पर भी लापरवाही हुई उसके खिलाफ कार्रवाई होगी.

संयम लोढ़ा बोले- हमारी संस्कृति के अनुरूप नहीं: सीएम के सलाहकार ने घटना की निंदा की और प्रदेश सरकार के प्रयासों को सराहा है साथ ही इन अमानवीय घटनाओं के लिए सबको जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि श्रीकृष्ण के देश में ऐसा अपेक्षित नहीं है. उन्होंने कहा- हमें अपने बच्चों को सही प्रकार से शिक्षित करने की आवश्यकता है. धर्म की सही शिक्षा दिया जाना जरूरी है.

Last Updated : Jun 29, 2022, 1:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.