ETV Bharat / city

RIFF 2022: वेल्स, राजस्थान और मेघालय के कलाकारों की जुगलबंदी ने मन मोहा - राजस्थान इंटरनेशनल फोक फेस्टिवल 2022

जोधपुर के मेहरानगढ़ में चल रहे राजस्थान इंटरनेशनल फोक फेस्टिवल शुक्रवार रात तक संगीत फिजाओं में गूंजता (Rajasthan International Folk Festival) रहा. देसी विदेशी कलाकारों ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुति से लोगों का मन मोह लिया.

Rajasthan International Folk Festival
राजस्थान इंटरनेशनल फोक फेस्टिवल
author img

By

Published : Oct 8, 2022, 9:59 AM IST

जोधपुर. मेहरानगढ़ में चल रहे हैं राजस्थान इंटरनेशनल फोक फेस्टिवल शुक्रवार आधी रात के बाद तक संगीत फिजाओं में गूंजता (Rajasthan International Folk Festival) रहा. देसी विदेशी कलाकारों ने बेहतरीन तालमेल के साथ जो प्रस्तुतियां दी उन्होंने श्रोताओं का मन मोह लिया. पुरानी जनाना ड्योडी पर शुक्रवार शाम को शुरू हुए मूडी रिफ में राजस्थानी महिला गायक सुमित्रा देवी और मोहनी देवी से शुरुआत हुई. इसके बाद एक से एक बड़े कलाकारों ने अपने प्रस्तुतियां दी.

गिटार पर संगीत की धुन छेड़ी तो उसके बाद वेल्स के कलाकार गेरेथ बोनेलो आकर्षक प्रस्तुति दी. बोनेलों ने बसंत ऋतु के प्रेम का संदेश दिया. रिफ में पहली बार ट्राय फ्यूजन हुआ. यानी की तीन लोगों की जुगलबंदी हुई. जो सामान्यत दो जनों की होती है. इसमें वेल्स, पूर्व भारत के मेघालय की खासी जनजाति और राजस्थानी संगीत की जुगलबंदी ने दर्शकों का मन मोह लिया. जुगलबंदी के दौरान कलाकारों का प्रदर्शन देखने लायक था. संगीत गीत का प्रदर्शन आकर्षक था.

राजस्थान इंटरनेशनल फोक फेस्टिवल

पढ़ें: कांस फिल्म फेस्टिवल में जा चुकी है ये टीवी एक्ट्रेस, नई तस्वीरों से बनाया फैंस को दिवाना

इसके बाद पहली बार रिफ में आई मॉरीशस की एम्लिन ने अपनी प्रस्तुति दी. एम्लिन ने बताया कि उसके पूर्वज भारत से ही थे और वह आज धन्य है कि इस धरती पर आई है. एम्लिन वर्तमान में पर्यावरण के लिए कार्य करती हैं. इसके बाद आरिफा की प्रस्तुति हुई. इस बैंड के मास्टर ड्रमर सजहीन 2007 में पहली बार रिफ में आए थे. इसके बाद उन्होंने अपना बैंड बनाया. उनके इस बैंड में बुल्गारिया हंगरी टर्की नीदरलैंड और जर्मनी के साथी हैं जो परंपरागत संगीत को बढ़ावा देते हैं और दुनिया के कई देशों में प्रस्तुतियां कर चुके हैं. देर रात डेजर्ट लाउंज में गाथा-कथा और वार्ता का आयोजन किया गया. जिसमें वीर दुर्गादास की गाथा सुनाई गई और ढोला मारू के प्रेम की कथा का संगीत में प्रदर्शन हुआ.

रिफ में आज: शनिवार को रिफ में दोपहर 2:00 बजे चोखेलाव महल में फिल्म स्क्रीनिंग होगी. 4:00 बजे इंडी रूट्स के तहत बावरी बसंती और सिंगर हरप्रीत सिंह बुल्ले शाह गीत प्रस्तुत करेंगे. रात को मेन स्टेज पर स्ट्रिंग्स एंड बीट्स का आयोजन होगा. जिसमें मारवाड़ के मांगणियार उत्तर अफ्रीकी लोक संगीत की झलक और मुंबई ब्रास बैंड की प्रस्तुति होगी. देर रात को सलीम कोर्ट में मागा बो हिपहॉप की प्रस्तुति होगी.

जोधपुर. मेहरानगढ़ में चल रहे हैं राजस्थान इंटरनेशनल फोक फेस्टिवल शुक्रवार आधी रात के बाद तक संगीत फिजाओं में गूंजता (Rajasthan International Folk Festival) रहा. देसी विदेशी कलाकारों ने बेहतरीन तालमेल के साथ जो प्रस्तुतियां दी उन्होंने श्रोताओं का मन मोह लिया. पुरानी जनाना ड्योडी पर शुक्रवार शाम को शुरू हुए मूडी रिफ में राजस्थानी महिला गायक सुमित्रा देवी और मोहनी देवी से शुरुआत हुई. इसके बाद एक से एक बड़े कलाकारों ने अपने प्रस्तुतियां दी.

गिटार पर संगीत की धुन छेड़ी तो उसके बाद वेल्स के कलाकार गेरेथ बोनेलो आकर्षक प्रस्तुति दी. बोनेलों ने बसंत ऋतु के प्रेम का संदेश दिया. रिफ में पहली बार ट्राय फ्यूजन हुआ. यानी की तीन लोगों की जुगलबंदी हुई. जो सामान्यत दो जनों की होती है. इसमें वेल्स, पूर्व भारत के मेघालय की खासी जनजाति और राजस्थानी संगीत की जुगलबंदी ने दर्शकों का मन मोह लिया. जुगलबंदी के दौरान कलाकारों का प्रदर्शन देखने लायक था. संगीत गीत का प्रदर्शन आकर्षक था.

राजस्थान इंटरनेशनल फोक फेस्टिवल

पढ़ें: कांस फिल्म फेस्टिवल में जा चुकी है ये टीवी एक्ट्रेस, नई तस्वीरों से बनाया फैंस को दिवाना

इसके बाद पहली बार रिफ में आई मॉरीशस की एम्लिन ने अपनी प्रस्तुति दी. एम्लिन ने बताया कि उसके पूर्वज भारत से ही थे और वह आज धन्य है कि इस धरती पर आई है. एम्लिन वर्तमान में पर्यावरण के लिए कार्य करती हैं. इसके बाद आरिफा की प्रस्तुति हुई. इस बैंड के मास्टर ड्रमर सजहीन 2007 में पहली बार रिफ में आए थे. इसके बाद उन्होंने अपना बैंड बनाया. उनके इस बैंड में बुल्गारिया हंगरी टर्की नीदरलैंड और जर्मनी के साथी हैं जो परंपरागत संगीत को बढ़ावा देते हैं और दुनिया के कई देशों में प्रस्तुतियां कर चुके हैं. देर रात डेजर्ट लाउंज में गाथा-कथा और वार्ता का आयोजन किया गया. जिसमें वीर दुर्गादास की गाथा सुनाई गई और ढोला मारू के प्रेम की कथा का संगीत में प्रदर्शन हुआ.

रिफ में आज: शनिवार को रिफ में दोपहर 2:00 बजे चोखेलाव महल में फिल्म स्क्रीनिंग होगी. 4:00 बजे इंडी रूट्स के तहत बावरी बसंती और सिंगर हरप्रीत सिंह बुल्ले शाह गीत प्रस्तुत करेंगे. रात को मेन स्टेज पर स्ट्रिंग्स एंड बीट्स का आयोजन होगा. जिसमें मारवाड़ के मांगणियार उत्तर अफ्रीकी लोक संगीत की झलक और मुंबई ब्रास बैंड की प्रस्तुति होगी. देर रात को सलीम कोर्ट में मागा बो हिपहॉप की प्रस्तुति होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.