ETV Bharat / city

जोधपुर : राज्य सरकार ने जलदाय विभाग को नहीं चुकाए 250 करोड़, विरोध में सड़कों पर उतरे ठेकेदार

author img

By

Published : Mar 20, 2020, 5:14 PM IST

जोधपुर जलदाय विभाग के ठेकेदारों ने शुक्रवार को जलदाय कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया. इन ठेकेदारों का आरोप है कि पिछले 1 साल से राज्य सरकार ने किसी भी प्रकार का भुगतान नहीं किया है. ठेकेदारों का कहना है कि सरकार ने पिछले 1 साल से बाकी लगभग 250 करोड़ रुपए राशि अब तक नहीं चुकाई है.

जोधपुर प्रदर्शन खबर, जोधपुर राजस्थान की खबर, rajasthan jodhpur latest news, Jodhpur Water Supply Department issue
भुगतान नही मिलने पर ठेकेदारों का प्रदर्शन

जोधपुर. जलदाय विभाग के ठेकेदारों ने शुक्रवार को बकाया भुगतान की मांग को लेकर जलदाय कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. इस दौरान अपनी मांगों को लेकर ठेकेदारों ने हंगामा खड़ा किया और पिछले 1 साल से भुगतान नहीं मिलने पर विरोध जताया.

भुगतान नही मिलने पर ठेकेदारों का प्रदर्शन

एसोसिएशन के अध्यक्ष ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि पिछले 1 साल से राज्य सरकार ने किसी भी प्रकार का भुगतान नहीं किया है. ऐसे में अब ठेकेदार मजदूरों को भुगतान तक नहीं कर पा रहे हैं. भुगतान नहीं होने से सभी संवेदकों की हालत खराब हो गई है, लेकिन विभाग बार-बार केवल आश्वासन के अलावा कुछ भी नहीं दे रहा है.

यह भी पढ़ें- ऑपरेशन क्लीन स्वीपः पुलिस ने 6 जुआरियों को किया गिरफ्तार, 10 हजार बरामद

विश्नोई के अनुसार जोधपुर के अलग-अलग ठेकेदारों के मिलाकर लगभग 250 करोड़ रुपए पिछले 1 साल से बकाया पड़ा है. जिसके चलते वे लोग अब काम नहीं कर पा रहे हैं, साथ ही ठेकेदारों ने चेतावनी दी है कि अगर विभाग द्वारा मार्च भुगतान नहीं किया गया तो 23 मार्च के बाद जलदाय विभाग से संबंधित सभी प्रकार के निर्माण जल परिवहन कार्य बंद कर दिए जाएंगे. प्रदर्शन के दौरान प्रमुख शासन सचिव विभाग अंदर बैठक करते रहे. कार्यालय के बाहर संवेदक ठेकेदार नारेबाजी करते हुए विरोध जताते रहे.

जोधपुर. जलदाय विभाग के ठेकेदारों ने शुक्रवार को बकाया भुगतान की मांग को लेकर जलदाय कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. इस दौरान अपनी मांगों को लेकर ठेकेदारों ने हंगामा खड़ा किया और पिछले 1 साल से भुगतान नहीं मिलने पर विरोध जताया.

भुगतान नही मिलने पर ठेकेदारों का प्रदर्शन

एसोसिएशन के अध्यक्ष ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि पिछले 1 साल से राज्य सरकार ने किसी भी प्रकार का भुगतान नहीं किया है. ऐसे में अब ठेकेदार मजदूरों को भुगतान तक नहीं कर पा रहे हैं. भुगतान नहीं होने से सभी संवेदकों की हालत खराब हो गई है, लेकिन विभाग बार-बार केवल आश्वासन के अलावा कुछ भी नहीं दे रहा है.

यह भी पढ़ें- ऑपरेशन क्लीन स्वीपः पुलिस ने 6 जुआरियों को किया गिरफ्तार, 10 हजार बरामद

विश्नोई के अनुसार जोधपुर के अलग-अलग ठेकेदारों के मिलाकर लगभग 250 करोड़ रुपए पिछले 1 साल से बकाया पड़ा है. जिसके चलते वे लोग अब काम नहीं कर पा रहे हैं, साथ ही ठेकेदारों ने चेतावनी दी है कि अगर विभाग द्वारा मार्च भुगतान नहीं किया गया तो 23 मार्च के बाद जलदाय विभाग से संबंधित सभी प्रकार के निर्माण जल परिवहन कार्य बंद कर दिए जाएंगे. प्रदर्शन के दौरान प्रमुख शासन सचिव विभाग अंदर बैठक करते रहे. कार्यालय के बाहर संवेदक ठेकेदार नारेबाजी करते हुए विरोध जताते रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.