ETV Bharat / city

समर्थन मूल्य पर सरकारी केंद्रों में मूंग की खरीद शुरू, कृषि मंडियों में आवक कम होने की संभावना - मूंग का समर्थन मूल्य

जोधपुर में सरकारी केंद्रों में समर्थन मूल्य पर मूंग की खरीद शुरू हो गई है. जिले भर में कुल 13 खरीद केंद्र बनाए गए हैं. व्यापारियों का कहना है कि अधिक समर्थन मूल्य से किसानों को फायदा होगा. वहीं कृषि मंडियों में मूंग की आवक कम होने की संभावना है.

Purchase of Moong, जोधपुर न्यूज
author img

By

Published : Nov 1, 2019, 7:51 PM IST

जोधपुर. सरकार के निर्देश पर शुक्रवार से सरकारी केंद्रों पर समर्थन मूल्य पर मूंग की खरीद शुरू हो गई है. हालांकि जोधपुर शहर के बासनी मंडी स्थित केंद्र में बारदाना की कमी के चलते खरीद अटक गई. लेकिन जिले के अन्य 12 केंद्रों पर खरीद हुई. इस खरीद से मंडोर मंडी और जीरा मंडी के व्यापारी जरूर चिंता में हैं.

समर्थन मूल्य पर सरकारी केंद्रों में मूंग की खरीद शुरू

मंडोर और जीरा मंडी के व्यापारियों का कहना है कि हमारे यहां मंडी में मूंग के अधिकतम भाव 6500 रुपए हैं, जबकि सरकार का समर्थन मूल्य 7050 रखा गया है. ऐसे में किसान की पहली पसंद सरकारी केंद्र होगा. जिसके चलते कृषि मंडियों में मूंग की आवक कम ही रहेगी.

हालांकि व्यापारियों का यह भी कहना है कि इस बार बेमौसम की बारिश के चलते मूंग की फसल में खराबी भी बहुत हुई है. मूंग में दाने के निशान हैं, जिसके चलते मंडियों में भाव तेज नहीं हो पा रहे हैं. लेकिन सरकार अगर समर्थन मूल्य पर डैमेज मूंग खरीदनी है, तो किसानों को फायदा होगा.

पढ़ें- जोधपुर में आयोजित होगा संघ का घोष शिविर मरु निनाद, संघ प्रमुख मोहन भागवत रहेंगे मौजूद

सरकार ने जिले में शहर समेत 13 जगहों में समर्थन मूल्य पर खरीद केंद्र खरीद बनाए हैं. मूंग की फसल बेचने के लिए 28,200 किसानों ने अपना पंजीकरण करवाया है. इसी तरह से 7 नवंबर से मूंगफली की खरीद शुरू होगी, जिसके लिए जोधपुर जिले में 23,000 से अधिक किसानों ने अपना पंजीकरण करवा रखा है. व्यापारियों की उम्मीद ऐसे किसानों पर ही टिकी है. जिनका पंजीकरण नहीं हुआ है, वही किसान अपनी फसल लेकर मंडी पहुंचेंगे.

जोधपुर. सरकार के निर्देश पर शुक्रवार से सरकारी केंद्रों पर समर्थन मूल्य पर मूंग की खरीद शुरू हो गई है. हालांकि जोधपुर शहर के बासनी मंडी स्थित केंद्र में बारदाना की कमी के चलते खरीद अटक गई. लेकिन जिले के अन्य 12 केंद्रों पर खरीद हुई. इस खरीद से मंडोर मंडी और जीरा मंडी के व्यापारी जरूर चिंता में हैं.

समर्थन मूल्य पर सरकारी केंद्रों में मूंग की खरीद शुरू

मंडोर और जीरा मंडी के व्यापारियों का कहना है कि हमारे यहां मंडी में मूंग के अधिकतम भाव 6500 रुपए हैं, जबकि सरकार का समर्थन मूल्य 7050 रखा गया है. ऐसे में किसान की पहली पसंद सरकारी केंद्र होगा. जिसके चलते कृषि मंडियों में मूंग की आवक कम ही रहेगी.

हालांकि व्यापारियों का यह भी कहना है कि इस बार बेमौसम की बारिश के चलते मूंग की फसल में खराबी भी बहुत हुई है. मूंग में दाने के निशान हैं, जिसके चलते मंडियों में भाव तेज नहीं हो पा रहे हैं. लेकिन सरकार अगर समर्थन मूल्य पर डैमेज मूंग खरीदनी है, तो किसानों को फायदा होगा.

पढ़ें- जोधपुर में आयोजित होगा संघ का घोष शिविर मरु निनाद, संघ प्रमुख मोहन भागवत रहेंगे मौजूद

सरकार ने जिले में शहर समेत 13 जगहों में समर्थन मूल्य पर खरीद केंद्र खरीद बनाए हैं. मूंग की फसल बेचने के लिए 28,200 किसानों ने अपना पंजीकरण करवाया है. इसी तरह से 7 नवंबर से मूंगफली की खरीद शुरू होगी, जिसके लिए जोधपुर जिले में 23,000 से अधिक किसानों ने अपना पंजीकरण करवा रखा है. व्यापारियों की उम्मीद ऐसे किसानों पर ही टिकी है. जिनका पंजीकरण नहीं हुआ है, वही किसान अपनी फसल लेकर मंडी पहुंचेंगे.

Intro:


Body:जोधपुर सरकार के निर्देश पर शुक्रवार से सरकारी केंद्रों पर मूंग के समर्थन मूल्य पर खरीद प्रारंभ हो गई हालांकि जोधपुर शहर के बासनी मंडी स्थित केंद्र में बारदाना की कमी के चलते खरीद अटक गई लेकिन जिले के अन्य 12 केंद्रों पर खरीद हुई इस खरीद से मंडोर मंडी जीरा मंडी के व्यापारी जरूर चिंता में हैं उनका कहना है कि हमारे यहां मंडी में मूंग के अधिकतम भाव 6500 रुपये है जबकि सरकार का समर्थन मूल्य ₹7050 रखा गया है ऐसे में किसान की पहली पसंद सरकारी केंद्र होगा। जिसके चलते कृषि मंडियों में मूंग की आवक कम ही रहेगी हालांकि व्यापारियों का यह भी कहना है कि इस बार बेमौसम की बारिश के चलते मूंग की फसल में खराबा भी बहुत हुआ है । मूंग में दाने के निशान हैं जिसके चलते मंडियों में भाव तेज नहीं हो पा रहे हैं लेकिन सरकार अगर समर्थन मूल्य पर डैमेज मूवी खरीदनी है तो किसानों को फायदा होगा। जोधपुर जिले में जोधपुर शहर सहित कुल 13 समर्थन मूल्य पर खरीद केंद्र सरकार ने बनाए हैं मूंग की फसल बेचने के लिए 28200 किसानों ने अपना पंजीकरण करवाया है। इसी तरह से 7 नवंबर से मूंगफली की खरीद शुरू होगी जिसके लिए जोधपुर जिले में 23000 से अधिक किसानों ने अपना पंजीकरण करवा रखा है। व्यापारियों की उम्मीद ऐसे किसानों पर ही टिकी है जिनका पंजीकरण नहीं हुआ है वही अपनी फसल लेकर मंडी पहुंचेंगे।

बाईट 1 हरीश चांदी, व्यापारी मंडोर जीरा मंडी
बाईट 2 पुरषोत्तम मूंदड़ा, अध्यक्ष जीरा मंडी
बाईट 3 पुरूषोत्तम मूंदड़ा, अध्यक्ष जीरा मंडी।




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.