जोधपुर. शहर के जेएनवीयू से संबंद लाचू मेमोरियल कॉलेज में बुधवार को विद्यार्थियों ने कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं होने के कारण कॉलेज परिसर में विरोध प्रदर्शन किया. वहीं प्रदर्शन में कॉलेज की अन्य छात्राओं ने भी हिस्सा लिया.
विद्यार्थियों ने बताया कि सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार कॉलेज प्रारंभ हो गई थी, जिसके बाद राज्य सरकार ने सभी कॉलेज में सैनिटाइजर, थर्मल स्कैनिंग मशीन रखने के निर्देश दिए थे, लेकिन लाचू कॉलेज परिसर में किसी प्रकार की कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं की जा रही है.
वहीं मुख्य गेट पर विद्यार्थियों के लिए आने के लिए थर्मल स्क्रीनिंग करनी चाहिए. वहीं कक्ष से बाहर सैनिटाइज की भी पूर्ण रूप से व्यवस्था करनी चाहिए. साथ ही उन्होंने बताया कि कॉलेज परिसर में न तो साफ सफाई हो रही है, नहीं किसी प्रकार की पानी की पूर्ण रूप से व्यवस्था की गई है. कॉलेज परिसर में शौचालय भी कई दिनों से गंदगी से अटका पड़ा हुआ है.
पढ़ें- Rajasthan Budget 2021 : राजस्थान में बजट पेश, यहां देंखें सभी बड़ी घोषणाएं
छात्र-छात्राओं ने बताया कि एक तरफ राज्य सरकार कोरोना की गाइडलाइंस को लेकर पालना करने को लेकर सशक्त कदम उठा रही है. वहीं दूसरी ओर कोरोना की गाइडलाइन की धज्जियां उड़ती नजर आ रही है. कॉलेज परिसर में नियमित रूप से भी साफ सफाई नहीं हो रही है. जिसके चलते विद्यार्थियों की ओर से ही झाड़ू निकाल कर कॉलेज परिसर को साफ सुथरा करने का निर्णय लिया है. छात्रों ने बताया कि अगर आने वाले दिनों में कॉलेज परिसर में संपूर्ण और सुचारू व्यवस्था नहीं हुई तो छात्रों की ओर से अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा.