जोधपुर. जयपुर ग्रेटर की महापौर सौम्या गुर्जर के निलंबन को लेकर मंगलवार को प्रदेश भर में भाजपा सड़कों पर उतरकर विरोध कर रही है. इसके तहत आज जोधपुर में भी भाजपा के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने गांधी स्टेच्यू के पास प्रदर्शन किया. इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एकत्र हुए. दो गज की दूरी कहीं पर भी नजर नहीं आई है. भाजपा के नेताओं का कहना था कि सरकार ने जिस तरह एक निर्वाचित महापौर को निलंबित किया. यह बताता है कि कांग्रेस लोकतांत्रिक संस्थानों को खत्म करने पर तुली है. भाजपाइयों ने प्रदर्शन के दौरान मानव श्रृंखला बनाई और कांग्रेस को श्रद्धांजलि की तख्तियां लेकर विरोध जताया.
भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रसन्नचंद मेहता ने कहा कि कांग्रेस सरकार का यह कृत्य हमें आपातकाल की याद दिलाता है. जबकि वर्तमान में इस पार्टी की स्थिति लगातार खराब होती जा रही है लेकिन इसके बावजूद यह लोकतंत्र का गला घोंटने पर आमादा है. सूरसागर विधायक सूर्यकांता व्यास ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सोचना चाहिए कि चुने हुए जनप्रतिनिधि को इस तरह से निलंबित करना सही नहीं है. भाजपा व प्रदेश की जनता कभी उन्हें इसके लिए माफ नहीं करेगी.
भाजपा के जिलाध्यक्ष देवेंद्र जोशी ने कहा कि यह कांग्रेस की रीति और नीति का परिचायक निर्णय है. जनता कांग्रेस को कभी माफ नहीं करेगी. गौरतलब है कि प्रदेश भाजपा के आह्वान पर यह संगठन के पदाधिकारी सभी जिलों में प्रदेश सरकार के इस निर्णय के विरोध में मंगलवार को प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शन में भजपा के पार्षदों ने भी भाग लिया.
भाजपा पूर्वी मण्डल अध्यक्ष बस्सी के नेतृत्व में प्रदर्शन
बांसखो कस्बे में बस स्टैंड पर मठ महादेव मंदिर में भाजपा पूर्वी मण्डल अध्यक्ष बस्सी के गेंदी लाल मीना के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया. इस मोके पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने हाथो में काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया. भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि जयपुर नगर निगम ग्रेटर की महापौर सौम्या गुजर को बिना जांच किये ही निलंबित कर दिया गया जो गलत है.
भाजपाइयों ने राजस्थान सरकार को कोसा
जयपुर ग्रेटर नगर निगम महापौर सौम्या गुर्जर और दो चेयरमैन व एक पार्षद को निलंबित करने के मामले में आज भाजपा ने मंगलवार दोपहर को जमकर विरोध प्रकट किया. भाजपा मंडल अध्यक्ष बाबूलाल वर्मा व वरिष्ठ पार्षद योगेंद्र कटेवा की अगुवाई में प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं ने इस निलंबन को लोकतांत्रिक मूल्यों की हत्या करार दिया. इसके विरोध में उपखण्ड कार्यालय चिड़ावा के सामने प्रदर्शन किया.
चूरू में भी विरोध के स्वर तेज
चूरू में भी जयपुर ग्रेटर की महापौर सौम्या गुर्जर सहित 3 भाजपा पार्षदों को निलंबित करने के मामले विरोध के स्वर तेज हो गए हैं. चूरू में नगर परिषद के सामने हाथ पर काली पट्टी बांधकर भाजपाइयों ने प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने कहा कि सम्पूर्ण राजनीति को कलंकित और कांग्रेस सरकार के चेहरे पर कालिख पोतने का काम प्रदेश की गहलोत सरकार व मंत्री शांति धारीवाल ने किया है. भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य ओम सारस्वत ने मेयर के निलंबन के मामले को जनादेश का निरादर और संविधान का अपमान करना और लोकतंत्र की हत्या बताया है.
जयपुर ग्रेटर नगर निगम की मेयर सौम्या गुर्जर और पार्षदों के निलंबन के विरोध में बीजेपी मंगलवार को अजमेर में भी सड़कों पर उतर आई है. अजमेर में शहर भाजपा की और से जिला मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया गया. कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के खिलाफ प्रदर्शन किया. शहर भाजपा अध्यक्ष डॉ प्रियशील हाड़ा ने बताया कि जयपुर ग्रेटर नगर निगम की मेयर सौम्या गुर्जर और निलंबित किये गए भाजपा पार्षद जनता के वोट से जीतकर आये हैं. उन्हें राज्य सरकार की ओर से निलंबित करना लोकतंत्र की हत्या करना है. नगर निगम के पूर्व डिप्टी मेयर सम्पत सांखला ने कहा कि कांग्रेस का लोकतंत्र पर कभी विश्वास नहीं रहा है. मेयर और पार्षदों का निलंबन काला धब्बा है.
चितौड़गढ़ में भाजपाइयों ने किया प्रदर्शन
राजस्थान सरकार की ओर से जयपुर ग्रेटर नगर निगम की महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर व पार्षदों को बिना कारण निलंबित किए जाने के विरोध में चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर भाजपा नगर मंडल की ओर से कलेक्ट्री चौराहे पर विरोध प्रदर्शन किया गया. महापौर को बहाल करने की मांग को लेकर राज्यपाल को भी ज्ञापन सौंपा है. जानकारी के अनुसार चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने सांसद सीपी जोशी, जिला प्रमुख सुरेश धाकड़ और चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या की उपस्थिति में विरोध प्रदर्शन किया. राजस्थान सरकार की ओर से जयपुर ग्रेटर नगर निगम की महापौर व पार्षदों के निलंबन के विरोध में कलेक्ट्री चौराहे पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.
पोकरण में भाजपाइयों ने जुलूस निकालकर किया प्रदर्शन
पोकरण व्यास सर्किल पर भाजपा नेताओं ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए जयपुर ग्रेटर निगम की महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर और तीन पार्षदों के निलबंन को रद्द करने की मांग की है. पालिकाध्यक्ष मनीष पुरोहित, प्रधान भगवतसिंह तंवर, पूर्व विधायक सांगसिंह भाटी, शैंतानसिंह व पूर्व जिलाध्यक्ष जुगलकिशोर व्यास सहित पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने नगरपालिका से कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओें ने गहलोत सरकार पर तानाशाही करने का आरोप लगाया है.