जोधपुर. मथुरादास माथुर अस्पताल में उपचार के लिए लाए गए बंदी को उसके साथी ने उसे भगाने के लिए पुलिसकर्मियों की आंखों में मिर्च झोंक दी, लेकिन बंदी भाग नहीं सका. चालानी गार्ड की आंखों में मिर्ची झोंकने के बाद बंदी गार्ड का हाथ छुड़ाकर भाग गया, लेकिन गेट पर पहुंचने से पहले ही अस्पताल में तैनात अन्य पुलिसकर्मियों व होमगार्ड ने उसे दबोच लिया.
इस घटनाक्रम में दो चालानी गार्ड की आंखों में इतनी ज्यादा लाल मिर्च का पाउडर चला गया कि उनको नेत्र रोग विभाग में प्राथमिक उपचार लेना पड़ा. घटनाक्रम की जानकारी मिलने पर शास्त्री नगर थाना प्रभारी पंकज माथुर अस्पताल पहुंचे. उन्होंने बताया कि बाड़मेर के बायतु थाना क्षेत्र में एनडीपीएस एक्ट के मामले में 22 वर्षीय हरीश जाट जेल में विचाराधीन बंदी के रूप में बन्द था. आज उसे उपचार के लिए अस्पताल लाया गया तो यूरोलॉजी वार्ड की तरफ चालानी गार्ड से लेकर जा रहे थे. उस दौरान एक व्यक्ति सामने आया और उसने चलाने गार्ड पवन, राम किशोर व बाबूलाल की आंखों में मिर्ची डाल दी.
पढ़ें- घोर लापरवाही! अस्पताल परिसर में भ्रूण को लेकर घूमता रहा श्वान, बुरी तरह से नोचा
इस दौरान हरीश चालानी गार्ड का हाथ छुड़ाकर भाग गया, लेकिन अस्पताल में मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों व होमगार्ड ने उसे पकड़ लिया. पुलिस अब उस व्यक्ति की तलाश कर रही है, जिसने चालानी गार्ड की आंखों में मिर्ची डाली थी. थाना अधिकारी पंकज माथुर के अनुसार हरीश जाट के ऊपर बायतु थाना, लूनी थाना व महाराष्ट्र के अंदर भी कई आपराधिक मामले चल रहे हैं.