ETV Bharat / city

पाली में पानी की किल्लत, पीपी चौधरी बोले- केंद्र को विशेष प्रपोजल भेजे गहलोत सरकार, हम पास करवाएंगे - Jawai Dam Water Condition

गर्मी में 'थर्ड डिग्री टॉर्चर' के बीच राजस्थान के पाली जिले में पानी के लिए हाहाकार मचा है. सार्वजनिक टांकों पर लोगों का हुजूम देखा जा रहा है. ऐसी स्थिति को लेकर पाली सांसद पीपी चौधरी ने जोधपुर में सोमवार को मीडिया से बात करते हुए (PP Chaudhary in Jodhpur) कहा कि गहलोत सरकार पाली के लिए विशेष प्रपोजल केंद्र को भेजे. हम उसे पास करवाएंगे. सुनिए उन्होंने और क्या कहा...

Water System in Pali
पाली में पानी के लिए हाहाकार
author img

By

Published : Apr 11, 2022, 4:37 PM IST

जोधपुर. निकटवर्ती पाली जिले के जंवाई बांध में पानी लगभग लगभग खत्म हो गया है. लोगों को पैंदे के पानी से आपूर्ति की जा रही है. शहर के अतिरिक्त गांवों में पेयजल की भारी किल्लत है. जोधपुर से कुछ दूरी पर स्थित पाली के Water Scarcity in Pali) रोहट जिले के दूदली गांव में तो हालात बहुत ज्यादा खराब हैं. यहां पानी का टैंकर आने के बाद सार्वजनिक टांके में खाली किया जाता है, जो मिनटों में ही खाली हो जाता है.

इसका एक वीडियों भी सामने आया है, जिसमें बड़ी संख्या में लोग पानी के लिए उमड़ रहे हैं. कुछ मिनटों में ही टांका खाली हो जाता है. अपने क्षेत्र की पेयजल की किल्लत से परेशान पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद पीपी चौधरी ने सरकार से मांग की है कि बरसों तक पाली ने जोधपुर को पानी पिलाया है. अब बारी जोधपुर की है. चौधरी ने सीएम गहलोत से मांग की है कि पानी की व्यवस्था राज्य का विषय है. मुख्यमंत्री इसके लिए काम करें. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पाली के लिए विशेष प्रपोजल केंद्र को भेजे, हम उसे पास करवाएंगे, जिससे पाली की जनता को राहत दी जा सके.

क्या कहा पीपी चौधरी ने...

गौरतलब है कि बरसों पहले पाली के जंवाई बांध से नहर के जरिए (MP PP Chaudhary Demand From CM Gehlot) जोधपुर तक पानी आता था, लेकिन अब जंवाई बांध में इतनी आवक नहीं होती है कि वह पूरे साल पाली को पानी पिला सके. ऐसे में अब जोधपुर से पानी की मांग उठ रही है. हालांकि, पुरानी नहर अब खत्म हो चुकी है. ट्रेन ही एक मात्र सहारा है.

पढ़ें : Water Train: 15 अप्रैल से चलेगी पाली के लिए जोधपुर से वाटर ट्रेन

15 अप्रैस से चलेगी ट्रेन : इधर जोधपुर जलदाय विभाग ने पाली के लिए ट्रेन चलाने की तैयारी कर ली है. 15 अप्रैल को पहली ट्रेन जाएगी, जिसमें 40 टैंकर लगे होंगे. इसके लिए भगत की कोठी स्टेशन के पास व्यवस्था की गई है. हालांकि, अभी इंदिरा गांधी नहर में क्लोजर चल रहा है, जिसके चलते जोधपुर में भी पानी की किल्लत बनी हुई है. आए दिन पानी की कटौती हो रही है और यह क्रम साठ दिन चलेगा. जलदाय विभाग जोधपुर के पानी से ही कटौती कर पानी की ट्रेन पाली भेजेगा.

पढ़ें : पाली सांसद पीपी चौधरी ने ली अधिकारियों की बैठक, पेयजल समस्याओंं को लेकर हुई चर्चा

जोधपुर. निकटवर्ती पाली जिले के जंवाई बांध में पानी लगभग लगभग खत्म हो गया है. लोगों को पैंदे के पानी से आपूर्ति की जा रही है. शहर के अतिरिक्त गांवों में पेयजल की भारी किल्लत है. जोधपुर से कुछ दूरी पर स्थित पाली के Water Scarcity in Pali) रोहट जिले के दूदली गांव में तो हालात बहुत ज्यादा खराब हैं. यहां पानी का टैंकर आने के बाद सार्वजनिक टांके में खाली किया जाता है, जो मिनटों में ही खाली हो जाता है.

इसका एक वीडियों भी सामने आया है, जिसमें बड़ी संख्या में लोग पानी के लिए उमड़ रहे हैं. कुछ मिनटों में ही टांका खाली हो जाता है. अपने क्षेत्र की पेयजल की किल्लत से परेशान पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद पीपी चौधरी ने सरकार से मांग की है कि बरसों तक पाली ने जोधपुर को पानी पिलाया है. अब बारी जोधपुर की है. चौधरी ने सीएम गहलोत से मांग की है कि पानी की व्यवस्था राज्य का विषय है. मुख्यमंत्री इसके लिए काम करें. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पाली के लिए विशेष प्रपोजल केंद्र को भेजे, हम उसे पास करवाएंगे, जिससे पाली की जनता को राहत दी जा सके.

क्या कहा पीपी चौधरी ने...

गौरतलब है कि बरसों पहले पाली के जंवाई बांध से नहर के जरिए (MP PP Chaudhary Demand From CM Gehlot) जोधपुर तक पानी आता था, लेकिन अब जंवाई बांध में इतनी आवक नहीं होती है कि वह पूरे साल पाली को पानी पिला सके. ऐसे में अब जोधपुर से पानी की मांग उठ रही है. हालांकि, पुरानी नहर अब खत्म हो चुकी है. ट्रेन ही एक मात्र सहारा है.

पढ़ें : Water Train: 15 अप्रैल से चलेगी पाली के लिए जोधपुर से वाटर ट्रेन

15 अप्रैस से चलेगी ट्रेन : इधर जोधपुर जलदाय विभाग ने पाली के लिए ट्रेन चलाने की तैयारी कर ली है. 15 अप्रैल को पहली ट्रेन जाएगी, जिसमें 40 टैंकर लगे होंगे. इसके लिए भगत की कोठी स्टेशन के पास व्यवस्था की गई है. हालांकि, अभी इंदिरा गांधी नहर में क्लोजर चल रहा है, जिसके चलते जोधपुर में भी पानी की किल्लत बनी हुई है. आए दिन पानी की कटौती हो रही है और यह क्रम साठ दिन चलेगा. जलदाय विभाग जोधपुर के पानी से ही कटौती कर पानी की ट्रेन पाली भेजेगा.

पढ़ें : पाली सांसद पीपी चौधरी ने ली अधिकारियों की बैठक, पेयजल समस्याओंं को लेकर हुई चर्चा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.