जोधपुर. देचू थाना क्षेत्र में 29 जनवरी को हुई युवक की मौत मामले में पुलिस ने मृतक (Youth Suicide Case In Jodhpur) की बहन के शक के आधार पर कब्र (Post Mortem Of Dead Dody Removed From Grave) से निकलवाकर शव का पोस्टमार्टम करवाया है. बहन ने हत्या का मामला दर्ज करवाया है.
जिस पर कार्रवाई के तहत गुरुवार को पुलिस ने जोधपुर से फोरेंसिक टीम बुलवा कर शेरगढ़ एसडीएम की मौजूदगी में कब्र से शव निकलवाकर पोस्टमार्टम करवाया. बाद में शव को वापस दफना दिया.
पुलिस के अनुसार रसूली (पुत्री सराजुदीन) ने रिपोर्ट दी थी कि 29 जनवरी को उसके पास फोन आया कि पुंगलिया गांव में उसके भाई कोजू खां ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. रसूली (मृतक की बहन) का कहना है कि वहां पहुंचने से पहले ही उसके बड़े पिताजी के लड़के नसार खा, बरकत खान और अन्य ने कोजू खान का शव रस्सी से उतार कर जल्दबाजी में दफना दिया.
पढ़ें : डूंगरपुर: घर से लापता बालक का कुएं में मिला शव, हत्या की आशंका
मृतक की बहन का ये भी आरोप है कि जब कुछ लोगों ने फोटो खींचने की कोशिश की तो आरोपियों ने उन्हें ऐसा नहीं करने दिया. रसूली ने परिवार के ही लोगों पर संपत्ति हड़पने के लिए उसके छोटे भाई की हत्या का आरोप लगाया और उनके खिलाफ मामला दर्ज करवाया. जिसके बाद पुलिस ने जांच के लिए शव निकलवा कर पोस्टमार्टम करवाया.