जोधपुर. चाखू थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात को पुलिस और डोडा तस्करों के बीच फायरिंग हुई. तस्करों ने पुलिस पर फायर किए जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायर किया. पुलिस का आक्रामक रूख देख तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर खेतों से होते हुए भाग निकले. पुलिस को बीच सड़क पर खड़ी तस्करों के वाहनों से डोडा पोस्त की बड़ी खेप बरामद हुई. जिसमें 920 किलो ग्राम डोडा पोस्त मिले जिसकी कीमत 45 लाख रुपए है.
पढ़ेंः शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार, राजस्थान पुलिस में है कार्यरत
इसके अलावा 12 बोर की गन और गोलियां बरामद हुई. जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि तस्कर पूरी तरह से हथियरों से लैस होकर आए थे. जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण अनिल कयाल ने बताया कि थानाधिकारी जाम्बा मगाराम को डोडा खेप आने की सूचना प्राप्त हुई थी. जिस पर उनके साथ थाना भोजासर प्रभारी डॉ. मनोहर बिश्नोई मय जाब्ता के साथ रवाना हुए मुखबीर इतलानुसार चिमाणा से चार-पांच किलोमीटर केलनसर की तरफ जाने वाली डामर रोड में से छीलानाडी जाने वाली सड़क पर एक ट्रक से छोटी गाडियों में कट्टे लोड किए जा रहे हैं.
पुलिस की गाड़ियां देख तस्करों ने अपनी वरना कार से पुलिस के वाहन को टक्कर मारी और वाहन में सवार जाम्बा थानाधिकारी पर फायरिंग की. जिसका जवाब पुलिस के जाब्ते ने फायरिंग से दिया. पुलिस के आक्रामक जवाब देने से तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर खेतों के रास्ते भागने में कामयाब हो गए. पुलिस को मौके पर एक उत्तर प्रदेश पंजकीकृत ट्रक, दो बोलेरो कैम्पर बिना नम्बरी और एक पीकअप गाड़ी बिना नम्बरी में से 9 क्विटंल 20 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त, एक हॉकी बट 12 बोर गन एवं 5 राउण्ड मिले. पुलिस ने इस संदर्भ में श्यामलाल पुत्र चुतराराम निवासी एकलखोरी थाना औसियां और अन्य के विरुद्ध मामला दर्ज किया है.