जोधपुर. रमजान का महीना शुरू होने वाला है. रमजान के महीने में मुस्लिम समुदाय के लोग रोजे रखते हैं और शाम के समय फल और खजूर से वे लोग इफ्तार करते हैं. जोधपुर के नागोरी गेट सदर बाजार, सदर कोतवाली, उदय मंदिर थाना क्षेत्र में मुस्लिम समुदाय के कई लोग रोजा रखते हैं, लेकिन वर्तमान समय में कोरोना मरीजों का संक्रमण बढ़ता हुआ देखते हुए उन इलाकों में कर्फ्यू लगाया गया है.
कृषि क्षेत्रों में मुस्लिम समुदाय के लोगों के घरों में रमजान के महीने में फ्रूट, खजूर इत्यादि की सप्लाई सुचारू रूप से नहीं हो पा रही है. जिसको लेकर डीसीपी धर्मेंद्र यादव ने सप्लाई करने वाले लोगों सहित मुफ्ती आजम शेर मोहम्मद के साथ बैठक की और उन इलाकों में रमजान के महीने के दौरान सप्लाई सुचारू रूप से चलती रहे उस बारे में बातचीत की.
डीसीपी धर्मेंद्र यादव ने बताया कि रमजान के महीने में कर्फ्यू इलाके में रहने वाले सभी लोगों के घरों तक सप्लाई सुचारू रूप से चलती रहे इसको लेकर सभी सप्लाई करने वाले प्रमुख अधिकारियों सहित मुस्लिम समाज के मुफ्ती शेर मोहम्मद और उपभोक्ता भंडार के अधिकारियों के साथ मीटिंग की गई है. इस मीटिंग में सभी अधिकारियों को उन इलाकों में रमजान के महीने के दौरान निरंतर रूप से सप्लाई करने के निर्देश दिए हैं.
पढ़ें- जोधपुरः खेलते खेलते 300 फीट गहरे बोरवेल में गिरा बच्चा, मौत
डीसीपी ने बताया कि मुफ्ती आजम शेर मोहम्मद सहित सभी प्रशासनिक अधिकारियों ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से अपील की है कि वे लोग रमजान के महीने में अपने घरों में रहकर ही नमाज अदा करें और घरों से बाहर नहीं निकलें, क्योंकि वर्तमान समय में उन इलाकों में कोरोना संक्रमण से ग्रसित मरीजों का आंकड़ा बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है और कोरोना संक्रमण ज्यादा ना फैले इसको लेकर वे लोग घरों में ही अपनी नमाज अदा करें और भाईचारे का माहौल बनाकर रखें. डीसीपी ने बताया कि अभी मुस्लिम समुदाय के नेताओं के साथ आगे और भी मीटिंग की जाएंगी और ये सुनिश्चित किया जाएगा कि रमजान के महीने में सप्लाई को लेकर किसी प्रकार की कोई अव्यवस्था ना हो.