ETV Bharat / city

जोधपुर पुलिस कमिश्नर का कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों का दौरा, कहा-पूरे शहर में कर्फ्यू नहीं है लागू

जोधपुर के कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों का पुलिस कमिश्नर प्रफुल्ल कुमार ने जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने लोगों से घरों में रहने की अपील की. साथ ही कमिश्नर ने जिले में चल रहे अफवाहों को विराम देते हुए कहा कि पूरे शहर में फिलहाल कर्फ्यू लगने की जरूरत नहीं है.

Jodhpur news, Police Commissioner, curfew affected areasो
पुलिस कमिश्नर का कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों का दौरा
author img

By

Published : May 1, 2020, 11:06 AM IST

जोधपुर. जिले में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए गुरुवार रात को जोधपुर के पुराने शहर में कर्फ्यू वाले इलाकों की व्यवस्था जांचने के लिए पुलिस कमिश्नर प्रफुल्ल कुमार खुद दौरे पर निकले. जोधपुर पुलिस कमिश्नर प्रफुल्ल कुमार ने शहर के परकोटे के भीतर के पुराने शहर की सकरी गलियों में जाकर सुरक्षा व्यवस्थाएं देखी और लोगों को घरों में रहने की अपील की. कमिश्नर ने बताया कि कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में पुलिस तैनात है और उन इलाकों में सिर्फ अतिआवश्यक सेवाओं को ही चालू रखा गया है. वही किसी भी परिवार को कोई समस्या ना हो, उसको लेकर भी पुलिस मित्र और पुलिस प्रशासन द्वारा पूरा ध्यान रखा जा रहा है.

जोधपुर पुलिस कमिश्नर का कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों का दौरा

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि सोशल मीडिया पर अफवाहों का दौर जारी है, लेकिन पूरे जोधपुर शहर में कर्फ्यू लगाने के हालात अभी नहीं है. वहीं एक साथ पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा आने से आम जनता में बेचैनी है, लेकिन जिन लोगों की रिपोर्ट आई है, वे लोग पिछले लंबे समय से क्वॉरेंटाइन सेंटर में है, इसलिए आम जनता को ज्यादा चिंतित होने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि प्रशासन अपनी पूरी क्षमता से कार्य कर रहा है और जैसे-जैसे मरीजों का आंकड़ा आ रहा है, उस हिसाब से भी अलग-अलग जगहों पर कर्फ्यू लगाने के निर्णय लिए जा रहे हैं.

पुलिस कमिश्नर प्रफुल्ल कुमार ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए सोशल मीडिया पर पूरे जोधपुर शहर में कर्फ्यू लगने की अफवाह को नकारते हुए कहा है कि वर्तमान समय में पूरे जोधपुर शहर में कर्फ्यू लगाने की जरूरत नहीं है, जिन इलाकों में पॉजिटिव मरीज आ रहे हैं, उन संबंधित क्षेत्रों को पुलिस द्वारा प्रतिबंधित किया जा रहा है. इस दौरान पुलिस कमिश्नर ने कर्फ्यू इलाकों का दौरा करते समय आम जनता को घरों में रहने की अपील की है. साथ ही लॉकडाउन और धारा 144 के नियमों की पालना करने की भी अपील की है.

यह भी पढ़ें- जयपुर डिस्कॉम में श्रमिक दिवस के अवसर पर सवैतनिक अवकाश घोषित

इस दौरान पुलिस कमिश्नर के साथ डीसीपी ईस्ट धर्मेंद्र सिंह यादव और एसीपी सेंट्रल कमल सिंह तंवर सहित कई पुलिस के आलाधिकारी मौजूद रहे. वहीं जोधपुर में चल रही महा कर्फ्यू लगने की अफवाहों पर विराम लगाते हुए पुलिस कमिश्नर ने जनता से पैनिक नहीं होने का भी आह्वान किया है.

जोधपुर. जिले में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए गुरुवार रात को जोधपुर के पुराने शहर में कर्फ्यू वाले इलाकों की व्यवस्था जांचने के लिए पुलिस कमिश्नर प्रफुल्ल कुमार खुद दौरे पर निकले. जोधपुर पुलिस कमिश्नर प्रफुल्ल कुमार ने शहर के परकोटे के भीतर के पुराने शहर की सकरी गलियों में जाकर सुरक्षा व्यवस्थाएं देखी और लोगों को घरों में रहने की अपील की. कमिश्नर ने बताया कि कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में पुलिस तैनात है और उन इलाकों में सिर्फ अतिआवश्यक सेवाओं को ही चालू रखा गया है. वही किसी भी परिवार को कोई समस्या ना हो, उसको लेकर भी पुलिस मित्र और पुलिस प्रशासन द्वारा पूरा ध्यान रखा जा रहा है.

जोधपुर पुलिस कमिश्नर का कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों का दौरा

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि सोशल मीडिया पर अफवाहों का दौर जारी है, लेकिन पूरे जोधपुर शहर में कर्फ्यू लगाने के हालात अभी नहीं है. वहीं एक साथ पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा आने से आम जनता में बेचैनी है, लेकिन जिन लोगों की रिपोर्ट आई है, वे लोग पिछले लंबे समय से क्वॉरेंटाइन सेंटर में है, इसलिए आम जनता को ज्यादा चिंतित होने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि प्रशासन अपनी पूरी क्षमता से कार्य कर रहा है और जैसे-जैसे मरीजों का आंकड़ा आ रहा है, उस हिसाब से भी अलग-अलग जगहों पर कर्फ्यू लगाने के निर्णय लिए जा रहे हैं.

पुलिस कमिश्नर प्रफुल्ल कुमार ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए सोशल मीडिया पर पूरे जोधपुर शहर में कर्फ्यू लगने की अफवाह को नकारते हुए कहा है कि वर्तमान समय में पूरे जोधपुर शहर में कर्फ्यू लगाने की जरूरत नहीं है, जिन इलाकों में पॉजिटिव मरीज आ रहे हैं, उन संबंधित क्षेत्रों को पुलिस द्वारा प्रतिबंधित किया जा रहा है. इस दौरान पुलिस कमिश्नर ने कर्फ्यू इलाकों का दौरा करते समय आम जनता को घरों में रहने की अपील की है. साथ ही लॉकडाउन और धारा 144 के नियमों की पालना करने की भी अपील की है.

यह भी पढ़ें- जयपुर डिस्कॉम में श्रमिक दिवस के अवसर पर सवैतनिक अवकाश घोषित

इस दौरान पुलिस कमिश्नर के साथ डीसीपी ईस्ट धर्मेंद्र सिंह यादव और एसीपी सेंट्रल कमल सिंह तंवर सहित कई पुलिस के आलाधिकारी मौजूद रहे. वहीं जोधपुर में चल रही महा कर्फ्यू लगने की अफवाहों पर विराम लगाते हुए पुलिस कमिश्नर ने जनता से पैनिक नहीं होने का भी आह्वान किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.