जोधपुर. गत वर्ष नवंबर में हुए दोहरे हत्याकांड के मामले में पुलिस ने लंबे समय से वांछित चल रहे मास्टरमाइंड आरोपी अनिल जाट को गिरफ्तार कर लिया है. कुड़ी भगतासनी थाना पुलिस ने अनिल को गिरफ्तार करने के लिए एक विशेष टीम का गठन कर रखा था, जो लगातार उस पर व उसके लोगों पर निगरानी रख रही थी.
पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिलने पर टीमें सोमवार को जिले के भोजासर गांव के बीच खेतों में पहुंची, क्योंकि पुलिस को जानकारी मिली थी कि अनिल जाट इन दिनों एक ट्यूबेल पर छुपा हुआ है. पुलिस की टीम को देख अनिल जाट भाग छूटा, लेकिन पुलिस के जवानों ने 5 किलोमीटर तक उसका पीछा किया और उसे धर दबोचा. उसके बाद से जोधपुर लेकर आए. आज उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा.
पढ़ें- अलवर: दो पक्षों में खूनी संघर्ष, 6 घायल, 1 वृद्धा की मौत
कुड़ी भगतासनी थाना अधिकारी जुल्फिकार ने बताया कि गत वर्ष नवंबर में महेंद्र चौधरी व भैराराम की हत्या कर थाना क्षेत्र में शव फेंक दिया गए थे. इस प्रकरण में पहले सभी आरोपी गिरफ्तार हो चुके थे, लेकिन अनिल जाट लगातार फरार चल रहा था. अनिल खुद शातिर अपराधी होने से लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा था, लेकिन पुलिस की टीमें भी लगातार उस पर निगरानी रख रही थी. आखिरकार सोमवार को उसे पकड़ने में सफलता हासिल हुई. इस प्रकरण में कांस्टेबल अविनाश बाबुल ने लंबे समय से विशेष प्रयास कर तकनीकी रूप से सहयोग दिया.