जोधपुर. केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने गहलोत सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार के दो साल के कार्यकाल से जनता त्रस्त है. जनता परेशान हैं, क्योंकि राजस्थान की कांग्रेस सरकार जिस गाड़ी पर दो साल पहले निकली थी, उसके पहिये ही नहीं हैं.
-
राजस्थान की कांग्रेस सरकार जिस गाड़ी पर दो साल पहले निकली थी, उसके पहिये ही नहीं हैं। गाड़ी जहां की तहां खड़ी है। बीच - बीच में ड्राइवर बदलने के लिए आपस में ही घमासान भी होता रहता है।#2_साल_राजस्थान_बेहाल
— Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) December 17, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">राजस्थान की कांग्रेस सरकार जिस गाड़ी पर दो साल पहले निकली थी, उसके पहिये ही नहीं हैं। गाड़ी जहां की तहां खड़ी है। बीच - बीच में ड्राइवर बदलने के लिए आपस में ही घमासान भी होता रहता है।#2_साल_राजस्थान_बेहाल
— Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) December 17, 2020राजस्थान की कांग्रेस सरकार जिस गाड़ी पर दो साल पहले निकली थी, उसके पहिये ही नहीं हैं। गाड़ी जहां की तहां खड़ी है। बीच - बीच में ड्राइवर बदलने के लिए आपस में ही घमासान भी होता रहता है।#2_साल_राजस्थान_बेहाल
— Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) December 17, 2020
शेखावत ने यह तंज प्रदेश की कांग्रेस सरकार के 2 साल पूरे होने के अवसर पर ट्वीट के माध्यम से किया. दो साल के कार्यकाल पर ट्वीट करते हुए केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि कांग्रेस सरकार की गाड़ी जहां की तहां खड़ी है. बीच-बीच में ड्राइवर बदलने के लिए आपस में ही घमासान भी होता रहता है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत न तो व्यवस्था दे पाए न ही जनता में विश्वास जगा पाए. राज्य में बिजली का बिल और अपराध बढ़ाने के अलावा कुछ नहीं किया.
यह भी पढ़े: गहलोत सरकार के 2 साल : कोरोना काल में ठप रहा पर्यटन लेकिन फिर भी रहीं ये बड़ी उपलब्धियां
गौरतलब है कि केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत लगातार अपने ट्वीट के माध्यम से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उनकी सरकार को गिराते रहते हैं. खास तौर से प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर सरकार के खिलाफ शेखावत आक्रामक बने हुए हैं.