जोधपुर. कोरोना वैश्विक महामारी के बीच जोधपुर शहर में जिस तरह रक्षाबंधन, ईद और दीपावली का त्यौहार सरकारी गाइडलाइंस की पालना के साथ मनाया गया, उसी तरह शुक्रवार को जोधपुर के अलग-अलग चर्च में भी क्रिसमस डे पूरी सावधानी और नियमों के साथ मनाया गया.
जोधपुर के सभी चर्चों में जहां 100 से अधिक श्रद्धालुओं को प्रवेश नहीं दिया गया, वहीं सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए नो मास्क नो एंट्री के नियम की पालना की गई. चर्च के अंदर लोगों के आने के बाद चर्च का गेट बंद कर दिया गया. उसके बाद जैसे जैसे लोग प्रार्थना कर बाहर निकले वैसे वैसे अन्य लोगों को प्रवेश दिया गया.
यही नहीं, कोरोना वायरस की मुक्ति के लिए बकायदा चर्चों में प्रार्थना की गई और चर्च के अंदर प्रार्थना करते वक्त भी सोशल डिस्टेंस के नियम को ध्यान में रखा गया. चर्च में प्रवेश करने से पहले थर्मल स्कैनर से जांच करने के अलावा हाथ सैनिटाइजर कराए गए और फिर चर्च में प्रवेश दिया गया.
इसके साथ ही क्रिसमस डे के मौके पर ईसाई समुदाय के लोगों ने अपने घरों पर सावधानी के साथ क्रिसमस डे को सेलिब्रेट किया. चर्च में फादर ने भी प्रभु से प्रार्थना की कि जल्द से जल्द कोरोना वायरस से मुक्ति दिलाई जाए.
जोधपुर में बांटे गए मास्क
कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर नगर निगम की ओर से चलाए जा रहे जन आंदोलन अभियान के तहत शुक्रवार को क्रिसमस के अवसर पर निगम कर्मियों ने सांता क्लॉज़ के वेश में अलग-अलग क्षेत्रों में मास्क वितरित किए. वहीं, गिरजाघरों के बाहर भी प्रार्थना करने आने वाले लोगों को मास्क दिए गए. शनिवार को कुल 8,400 मास्क वितरण किए गए. पार्षदों ने भी अपने-अपने क्षेत्रों में मास्क वितरण कर कोरोना जागरूकता में अपनी भागीदारी निभाई.
नगर निगम उत्तर आयुक्त रोहिताश्व तोमर ने बताया कि जन आंदोलन अभियान के तहत शुक्रवार को नगर निगम उत्तर वार्ड संख्या 47 से पार्षद विजय परिहार, वार्ड संख्या 48 से पार्षद शैलजा परिहार ने नगर निगम मास्क वेन के साथ रहकर मास्क वार्ड में मास्क वितरण किया. नगर निगम दक्षिण आयुक्त डॉ. अमित यादव ने बताया कि नगर निगम दक्षिण के वार्ड संख्या 45 के पार्षद पुखराज प्रजापत, वार्ड संख्या 50 से पार्षद योगेश व्यास, वार्ड संख्या 75 से पार्षद दीप सिंह, वार्ड संख्या 76 से पार्षद मधुलता ने अपने-अपने क्षेत्रों में निगम कर्मियों के साथ मिलकर मास्क का वितरण किया और लोगों को कोरोना गाइड लाइन के प्रति जागरूक किया.