जोधपुर. शहर की प्रमुख सड़कों के चौराहों पर कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए संदेश उकेरे जा रहे हैं. कई वर्ग फिट पर बनाई जाने वाली इन पेंटिंग को शहर के पेंटर्स का एक समूह तैयार कर रहा है वो भी निशुल्क.
पेंटर नरेंद्र की अगुवाई में ये समूह 8 से 10 चौराहों पर पेंटिंग बना चुका है और यह काम अभी तक लगातार जारी है. समूह के सदस्य पेंटर रमेश का कहना है कि लॉकडाउन के चलते इन दिनों हमारे पास कोई काम नहीं है. ऐसे में खाली घर पर बैठने से तो अच्छा है कि जनता को जागरूक करने के लिए ही काम करें. यह कार्य पुलिस प्रशासन के सहयोग से संपन्न किया जा रहा है जिससे आम लोग जब भी सड़क से निकले तो कोरोना को लेकर जरूर सोचे.
पढ़ें- चित्तौड़गढ़ : हिन्दुस्तान जिंक ने दी अत्याधुनिक आरटीपीसीआर मशीन, कोरोना जांच को मिलेगी गति
इन पेंटिंग में कोरोना से बचने के उपाय अंकित किए जाते हैं. इसी पेंटर के समूह ने पिछले साल भी लॉकडाउन के दौरान शहर के चौराहों पर जागरूकता के संदेश उकेरे थे. लॉकडाउन के दौरान पुलिस की अनुमति से तय समय में यह पेंटर समूह चौराहे पर पहुंचता है और अपनी पेंटिंग का कार्य करता है.