जोधपुर. पुलिस कमिश्नर जोस मोहन के शुरू किया गया ऑपरेशन इनसाइड अब परवान चढ़ने लगा है. शहर में जगह-जगह पुलिस के अधिकारी और जवान आम जनता के साथ मिलकर सीसीटीवी कैमरे लगवा रहे हैं. पुलिस के जवान और अधिकारी लोगों के घरों में पहुंचकर उन्हें प्रोत्साहित कर रहे हैं तो वही पार्षदों और जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर जगह-जगह कैमरे लगवाने का काम शुरू हो चुका है. बात वार्ड नंबर 27 की करें तो यहां पार्षद पूजा पारीक के नेतृत्व में आज कैमरे लगाए गए. एसीपी नीरज शर्मा, थानाधिकारी सोमकरन और कई जनप्रतिनिधि मौके पर मौजूद रहे.
यह भी पढ़े: डूंगरपुर निकाय परिणाम: 27 सीटों पर जीत के साथ 7वीं बार खिला कमल, यहां कांग्रेस भी चमकी
सभी जनप्रतिनिधि और पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि सीसीटीवी कैमरे लगाना अब जरूरी हो गया है. इन कैमरों की मदद से एक तरफ जहां चोरियों पर रोक लगेगी तो वहीं दूसरी तरफ अपराधियों पर भी लगाम कसी जा सकेगी. नीरज शर्मा ने बताया कि वार्ड नंबर 27 में 50 कैमरे लगवाए जा रहे हैं. यह कैमरे उच्च क्वालिटी के हैं जिसके चलते अब पूरा इलाका तीसरी नजर की गिरफ्त में होगा. वहीं पार्षद पूजा पारीक ने बताया कि कैमरे लोगों की सुरक्षा और असामाजिक तत्वों पर रोक लगाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. उपमहापौर ने भी पुलिस की इस पहल का स्वागत किया.