जोधपुर. पिछले कुछ समय से जोधपुर क्षेत्र के स्थानीय बदमाशों के नाम से सोशल मीडिया पर हथियार बेचने की पोस्ट लगातार आ रही हैं. इन पोस्ट्स में रिवाल्वर, कट्टे और बाकी असलहे आसानी से उपलब्ध करवाने का दावा किया गया है. बदमाशों ने बेखौफ एक नंबर भी साझा किया.
बदमाशों की इस हिमाकत से सोशल मीडिया से लेकर पुलिस प्रशासन में हड़कम्प मच गया. चूंकि ये जिला मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का है सो इसे लेकर तमाम तरह की खबरें आने लगीं. पुलिस पर काफी दबाव था. तहकीकात शुरू की तो पता चला कि तार तो उड़ीसा से जुड़े (Online Weapon Selling Odisha Connection) हैं.
उड़ीसा कनेक्शन...
जोधपुर पुलिस ने पड़ताल की तो सामने आया है कि यह पोस्ट उड़ीसा से ली गई सिम से प्रदेश के मेवात इलाके से पोस्ट की गई. पुलिस कमिश्नर जोस मोहन का कहना है कि शुरुआती पड़ताल में यह सामने आया है कि सिम राजस्थान का नहीं था. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए हमने उड़ीसा पुलिस को (Online Weapon Selling Odisha Connection) सूचित किया है. इससे जाहिर होता है कि पोस्ट जोधपुर से नही की जा रही है. कमिश्नर ने कहा कि इस तरह के एकाउंट बन्द करने को लेकर भी प्रयास किए जायेंगे. सोशल मीडिया पर हथियार बेचना कानूनन जुर्म है.
गौरतलब है कि जोधपुर के स्थानीय बदमाशों के नाम से यह हथियार बेचने का विज्ञापन सोशल मीडिया पर अलग-अलग जगह से टैग किए हुए हैं. जो तस्वीरें सामने आ रही है उनमें खासतौर से 0029 गैंग का नाम आ रहा है. ऐसा भी माना जा रहा है कि जोधपुर के बदमाश बाहर से इस तरह की पोस्ट करवा सकते हैं, जिससे सायबर टीम पड़ताल करे तो उनका नाम न आए. पुलिस इस तरह की पोस्ट में दिए गए फोन नम्बर को भी ट्रेस कर रही है.