जोधपुर. जिले की महात्मा गांधी अस्पताल की नई ओपीडी बिल्डिंग में बुधवार से नया कोविड सेंटर शुरू होने जा रहा है. इसके लिए आवश्यक उपकरण उपलब्ध हो गए हैं. वहीं, 200 बेड की क्षमता वाले इस सेंटर पर शुरुआत 40 से 60 बेड से होगी. इसके बाद आगे धीरे-धीरे बढ़ाया जाएगा. इस सेंटर के लिए आज इनोवेटिव हेल्पिंग हैंड सोसाइटी की ओर से 5 वेंटिलेटर भेंट किए गए हैं.
जिसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पुत्रवधू हिमांशी गहलोत की अगुवाई में चलने वाले इस संस्थान की ओर से करीब 30 लाख रुपए की लागत से किए गए वेंटिलेटर बुधवार को अस्पताल प्रबंधन को सौंपे गए हैं. इस मौके पर शहर विधायक मनीषा पवार ने कहा कि अथक प्रयासों के बाद यह सेंटर कल से शुरू हो जाएगा.
पढ़ें: पायलट गुट के विधायक हेमाराम चौधरी ने विधानसभा सदस्यता से दिया इस्तीफा
इसके अलावा हिमांशी गहलोत ने कहा कि ऑक्सीजन उपलब्ध होने लगी है, लेकिन इसके बावजूद मौत ज्यादा हो रही है. ऐसे में वेंटिलेटर की आवश्यकता बनी हुई है. इसलिए भामाशाह के सहयोग से यह वेंटिलेटर यहां भेंट किए गए हैं.
इस मौके पर हिमांशी गहलोत ने अपील की जो लोग कोरोना के समय मुनाफा कमाने के लिए ब्लैक मार्केटिंग कर रहे हैं. आवश्यक उपकरण महंगे दामों पर बेच रहे हैं. इस दौरान वे ऐसा नहीं करें, इस समय जो कमाई कर रहे हैं, वह उनके जीवन में कहीं काम नहीं आएगी.