ETV Bharat / city

जोधपुर: शादी समारोह में शामिल होने गया था परिवार, पड़ोसियों ने की घर में लाखों की चोरी - jodhpur news

जोधपुर में एक परिवार शादी समारोह में शामिल होने गया था. पड़ोसियों को मकान का ध्यान रखने को बोलकर गए थे, लेकिन पीछे से उनके पड़ोसियों ने ही घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया और लाखों रुपए के गहने और नकदी चोरी कर लिए. पुलिस ने पीड़ित के पड़ोसी विष्णु और प्रदीप जोशी को चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया.

जोधपुर में चोरी,  पड़ोसियों ने की चोरी,  जोधपुर में पड़ोसियों ने की चोरी,  पड़ोसियों ने की घर में चोरी
शादी समारोह में शामिल होने गया था परिवार, पड़ोसियों ने की घर में चोरी
author img

By

Published : Jul 1, 2020, 5:02 PM IST

जोधपुर. शहर में एक परिवार शादी समारोह में शामिल होने गया था. पीछे से उनके पड़ोसियों ने ही घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया और लाखों रुपए के गहने और नकदी चोरी कर लिए. जोधपुर के महामंदिर थाना क्षेत्र के बाबू लक्ष्मण सिंह इलाके में एक परिवार शादी समारोह में शामिल होने गया था. परिवार के लोगों ने पड़ोसी को घर का ध्यान रखने का बोल के गए थे, लेकिन 30 जून को पीड़ित के पास पड़ोसी का फोन आया और बताया कि उनके मकान में चोरी हो गई. जिसके बाद आनन-फानन में परिवार के लोग घर पहुंचे. घर से लाखों रुपए के आभूषण और नकदी गायब थी. जिसके बाद परिवार वालों ने महामंदिर थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई.

लाखों रुपए के गहने और नगदी चोरी

मामला दर्ज होने के बाद पुलिस जांच में जुट गई. पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया. परिवार के लोग भी चोर की तलाश में जुट गए. बुधवार सुबह जब परिवार के लोगों को घर में मोबाइल नहीं मिला तो उन्होंने मोबाइल पर कॉल किया. परिवार वालों को फोन की घंटी सुनाई दी. जब परिवार के लोगों ने मोबाइल की आवाज सुनी और छत पर पहुंचे तो पड़ोसी की छत पर एक पुरानी मटकी में जेवरात के साथ मोबाइल भी छुपा कर रखा हुआ था.

पढ़ें: कोटा: दुष्कर्म का आरोपी निकला कोरोना पॉजिटिव...थाने में हड़कंप

जिसके बाद परिवार वालों ने सूचना तत्काल पुलिस को दी. महामंदिर थाना पुलिस ने पीड़ित के पड़ोसी विष्णु और प्रदीप जोशी को चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि यह चोर पहले भी बाइक चोरी की घटनाओं में पकड़े जा चुके हैं और उसके बाद उन्होंने अपने ही पड़ोस में यह चोरी की है.

जोधपुर. शहर में एक परिवार शादी समारोह में शामिल होने गया था. पीछे से उनके पड़ोसियों ने ही घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया और लाखों रुपए के गहने और नकदी चोरी कर लिए. जोधपुर के महामंदिर थाना क्षेत्र के बाबू लक्ष्मण सिंह इलाके में एक परिवार शादी समारोह में शामिल होने गया था. परिवार के लोगों ने पड़ोसी को घर का ध्यान रखने का बोल के गए थे, लेकिन 30 जून को पीड़ित के पास पड़ोसी का फोन आया और बताया कि उनके मकान में चोरी हो गई. जिसके बाद आनन-फानन में परिवार के लोग घर पहुंचे. घर से लाखों रुपए के आभूषण और नकदी गायब थी. जिसके बाद परिवार वालों ने महामंदिर थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई.

लाखों रुपए के गहने और नगदी चोरी

मामला दर्ज होने के बाद पुलिस जांच में जुट गई. पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया. परिवार के लोग भी चोर की तलाश में जुट गए. बुधवार सुबह जब परिवार के लोगों को घर में मोबाइल नहीं मिला तो उन्होंने मोबाइल पर कॉल किया. परिवार वालों को फोन की घंटी सुनाई दी. जब परिवार के लोगों ने मोबाइल की आवाज सुनी और छत पर पहुंचे तो पड़ोसी की छत पर एक पुरानी मटकी में जेवरात के साथ मोबाइल भी छुपा कर रखा हुआ था.

पढ़ें: कोटा: दुष्कर्म का आरोपी निकला कोरोना पॉजिटिव...थाने में हड़कंप

जिसके बाद परिवार वालों ने सूचना तत्काल पुलिस को दी. महामंदिर थाना पुलिस ने पीड़ित के पड़ोसी विष्णु और प्रदीप जोशी को चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि यह चोर पहले भी बाइक चोरी की घटनाओं में पकड़े जा चुके हैं और उसके बाद उन्होंने अपने ही पड़ोस में यह चोरी की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.