बालेसर (जोधपुर). जिले के बालेसर कस्बे के निकटवर्ती ढांढणिया गांव में सांसद हनुमान बेनीवाल ने किसानों की बैठक ली. नागौर सांसद और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल ने किसानों की समस्याएं सुनी और कहा कि भारतमाला परियोजना में किसानों को पंजाब की तरह सबसे ज्यादा मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा.
सांसद बेनीवाल ने रविवार को बालेसर क्षेत्र के ढाढणिया गांव में आयोजित किसानों की बैठक को संबोधित करते हुऐ कहा की वह हमेशा किसानों के साथ खड़े हैं. किसानों की हर समस्या के लिए आवाज उठाने के लिए तैयार हैं. लेकिन किसानों को अपने अधिकारों को लेकर लंबी लड़ाई लड़नी होगी. जिनमें दलित, मुसलमान और किसानों को संगठित होना होगा. प्रदेश में बेरोजगारी, किसानों की समस्याओं और कानून व्यवस्था के खिलाफ एक बहुत बड़ा आंदोलन करने की जरूरत है. इस आंदोलन की शुरुआत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह जिले जोधपुर से ही होगी.
पढ़ेः बहादुर शाह जफर के शासन की तरह ही राजस्थान में कांग्रेस का है अंतिम शासन : बेनीवाल
सांसद बेनीवाल ने कहा कि वह बसपा की तरफ दलबदलू और बिकाऊ नहीं है, ना हीं मंत्री पद के लिए कोई चापलूसी करता है. बेनीवाल ने अशोक गहलोत पर तीखे प्रहार करते हुए कहा कि अंतिम मुगल शासक बहादुर शाह जफर की तरह कांग्रेस में भी अशोक गहलोत अंतिम मुख्यमंत्री होंगे. किसानों की बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रदेश और देश में बलात्कार की घटनाएं निंदनीय है. उन्होंने कहा कि वह हैदराबाद में घटित हुए बालात्कार की घटना से बहुत चिंतित हैं. बलात्कारियों के खिलाफ सख्त कानून की जरूरत है. ऐसे लोगों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए. इसके साथ ही कानून में बदलाव की भी जरूरत है. बेनीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने बेटे वैभव गहलोत की हार के बाद किसानों के साथ बदले की भावना से कार्य करते हैं.
सांसद और आरएलपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल रविवार को जोधपुर से बालेसर पहुंचे. इससे पूर्व आरएलपी के मुख्य कार्यकर्ता अधिवक्ता हुकमा राम चौधरी और भंवर सोऊ के नेतृत्व में बंबोर, 20 मील, ढाढणिया सहित जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने साफा और मालाएं पहनाकर बेनीवाल का स्वागत किया. सांसद बेनीवाल ढाढणिया गांव में शहीद गंगाराम की प्रतिमा पर फूलमाला चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर बेनीवाल के साथ भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग, आरएलपी के प्रवक्ता भागीरथ नैण, राजूराम खोजा, युवा नेता शंभू राम बेनीवाल, भीयाराम सभरवाल, मंगल डऊकिया, गणेश राम सहित और कार्यकर्ताओं ने भी संबोधित किया और बेनीवाल का स्वागत किया.