ETV Bharat / city

गहलोत खुद कांग्रेस के ताबूत में अंतिम कील ठोकने में लगे हैंः हनुमान बेनीवाल - Jodhpur news

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने गहलोत सरकार पर निशान साधते हुए कहा कि सरकार किसी भी समय दो धड़ों में बंट सकती है. साथ ही उन्होंने राज्य सरकार की कार्यशैली पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार पूरी तरह से विफल है.

MP Hanuman Beniwal,  Beniwal accuses Congress government
नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल
author img

By

Published : Jul 1, 2020, 5:59 PM IST

जोधपुर. नागौर सांसद एवं राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक हनुमान बेनीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रदेश में काम करने के बजाए कुर्सी बचाने के लिए दिल्ली की परिक्रमा में लगे हैं. उन्होंने कहा कि सीएम गहलोत कभी राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाते हैं तो कभी सोनिया की परिक्रमा करते हैं. बेनीवाल ने कहा कि कांग्रेस की फूट जग जाहिर है.

बेनीवाल ने गहलोत सरकार पर लगाया आरोप

बुधवार को जोधपुर दौरे पर आए सांसद हनुमान बेनीवाल ने सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि गहलोत सरकार किसी भी समय दो धड़ों में बंट सकती है. उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि सरकार पूरे पांच साल निकालेगी. बेनीवाल ने राज्य सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार पूरी तरह से विफल है.

पढ़ें- गांधी परिवार के हाथ में नहीं है देश की बागडोर कि थाली में परोस दी जाए जमीन: राज्यवर्धन सिंह राठौड़

'राजस्थान में अपराध बढ़ रहा है'

बेनीवाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश और बिहार के बाद राजस्थान में अपराध बढ़ रहे हैं. प्रदेश में दुष्कर्म की घटनाएं हो रही है, विधायक और पूर्व विधायक पर हमले हो रहे हैं, मुझ पर हमला हुआ है और आगे नहीं होगा इसकी कोई गारंटी नहीं है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में भी यहां अपराध का ग्राफ बढ़ा है.

'आंदोलन करो तो गिरफ्तारी हो जाती है'

सांसद बेनीवाल ने सीएम गहलोत पर आरोप लगाते हुए कहा कि कोई मुख्यमंत्री की खिलाफत करे तो उसकी इंक्वारी खुलवा देते हैं. आंदोलन करो तो गिरफ्तारी हो जाती है. उन्होंने कहा कि रालोपा के 2 दलित विधायकों के खिलाफ 302 में मामले दर्ज हो गए. दरअसल, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को खुद पता है कि यह कांग्रेस की विदाई का समय है. ऐसे में वे खुद ही कांग्रेस के ताबूत में अंतिम कील ठोकने में लगे हैं, जिससे कांग्रेस वापस नहीं आए.

पढ़ें- परीक्षा का आयोजन था बड़ी चुनौती, अब परिणाम की तैयारी में जुटा RBSE : बोर्ड अध्यक्ष

SOG सरकार के पास है, बताएं क्या हुआ..

बेनीवाल ने राज्यसभा चुनाव के दौरान विधायकों की खरीद-फरोख्त के मामले पर कहा कि जांच एजेंसी प्रदेश सरकार के पास है. इसलिए अब तक सामने आ जाना चाहिए था कि राज्यसभा चुनाव में किसने क्या किया. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि कांग्रेस को अपने विधायकों पर भरोसा नहीं था, इसलिए उन्हें होटल में बुलाकर जलील किया. बेनीवाल ने कहा कि सीएम को ऐसा नहीं करना चाहिए था.

जोधपुर. नागौर सांसद एवं राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक हनुमान बेनीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रदेश में काम करने के बजाए कुर्सी बचाने के लिए दिल्ली की परिक्रमा में लगे हैं. उन्होंने कहा कि सीएम गहलोत कभी राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाते हैं तो कभी सोनिया की परिक्रमा करते हैं. बेनीवाल ने कहा कि कांग्रेस की फूट जग जाहिर है.

बेनीवाल ने गहलोत सरकार पर लगाया आरोप

बुधवार को जोधपुर दौरे पर आए सांसद हनुमान बेनीवाल ने सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि गहलोत सरकार किसी भी समय दो धड़ों में बंट सकती है. उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि सरकार पूरे पांच साल निकालेगी. बेनीवाल ने राज्य सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार पूरी तरह से विफल है.

पढ़ें- गांधी परिवार के हाथ में नहीं है देश की बागडोर कि थाली में परोस दी जाए जमीन: राज्यवर्धन सिंह राठौड़

'राजस्थान में अपराध बढ़ रहा है'

बेनीवाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश और बिहार के बाद राजस्थान में अपराध बढ़ रहे हैं. प्रदेश में दुष्कर्म की घटनाएं हो रही है, विधायक और पूर्व विधायक पर हमले हो रहे हैं, मुझ पर हमला हुआ है और आगे नहीं होगा इसकी कोई गारंटी नहीं है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में भी यहां अपराध का ग्राफ बढ़ा है.

'आंदोलन करो तो गिरफ्तारी हो जाती है'

सांसद बेनीवाल ने सीएम गहलोत पर आरोप लगाते हुए कहा कि कोई मुख्यमंत्री की खिलाफत करे तो उसकी इंक्वारी खुलवा देते हैं. आंदोलन करो तो गिरफ्तारी हो जाती है. उन्होंने कहा कि रालोपा के 2 दलित विधायकों के खिलाफ 302 में मामले दर्ज हो गए. दरअसल, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को खुद पता है कि यह कांग्रेस की विदाई का समय है. ऐसे में वे खुद ही कांग्रेस के ताबूत में अंतिम कील ठोकने में लगे हैं, जिससे कांग्रेस वापस नहीं आए.

पढ़ें- परीक्षा का आयोजन था बड़ी चुनौती, अब परिणाम की तैयारी में जुटा RBSE : बोर्ड अध्यक्ष

SOG सरकार के पास है, बताएं क्या हुआ..

बेनीवाल ने राज्यसभा चुनाव के दौरान विधायकों की खरीद-फरोख्त के मामले पर कहा कि जांच एजेंसी प्रदेश सरकार के पास है. इसलिए अब तक सामने आ जाना चाहिए था कि राज्यसभा चुनाव में किसने क्या किया. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि कांग्रेस को अपने विधायकों पर भरोसा नहीं था, इसलिए उन्हें होटल में बुलाकर जलील किया. बेनीवाल ने कहा कि सीएम को ऐसा नहीं करना चाहिए था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.