जोधपुर. जोधपुर केंद्रीय कारागृह में बंद बंदी के पास एक बार फिर मोबाइल मिलने की बात सामने आई है. यानी की जेल प्रशासन के मोबाइल जैसी निषेध सामग्री को रोकने की तमाम कोशिशों को बंदी ठेंगा दिखा रहे हैं और अपनी-अपनी व्यवस्थाओं से जेल में रहते हुए भी मोबाइल चला रहे हैं.
बता दें, जेल के अंदर से बंदी सोशल मीडिया एकाउंट भी हैंडल कर रहे हैं. 20 मई को जेल प्रशासन की ओर से चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान भी एक बंदी कालूराम के पास मोबाइल मिला. यह मोबाइल कालूराम ने अपने जूते में छुपा रखा था, जिसके बाद उसके खिलाफ जेल प्रशासन ने मामला दर्ज करवाया है.
यह भी पढ़ें: जोधपुर : जेल में मोबाइल चलाते मिले बंदी, सोशल मीडिया एकाउंट भी हो रहे ऑपरेट
रातानाडा थानाप्रभारी लीलाराम ने बताया, जेल प्रशासन की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है. जल्द ही आरोपी से पूछताछ कर यह पता लगाया जाएगा कि मोबाइल उस तक किसने पहुंचाया. गौरतलब है, जोधपुर केंद्रीय कारागृह में लगातार मोबाइल मिलने के मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में बंदियों के खिलाफ मामले दर्ज होने के बावजूद इस पर रोक नहीं लग रही है.