ETV Bharat / city

जोधपुर: मंदिर जा रही महिला को डरा कर बदमाश ले गए लाखों के आभूषण

जोधपुर में बदमाशों ने मंदिर जा रही एक बुजुर्ग महिला को डरा कर लाखों के आभूषण लेकर फरार हो गए. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है.

crime in jodhpur,  Jodhpur Police
बदमाश ले गए लाखों के आभूषण
author img

By

Published : Oct 8, 2021, 12:27 PM IST

जोधपुर. शहर के सरदारपुरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक बुजुर्ग महिला को डरा कर उससे लाखों रुपए के आभूषण लेकर दो युवक फरार हो गए. सूचना मिलने पर सदापुरा थाना अधिकारी हनुमान सिंह मय जाप्ता मौके पर पहुंचे. बता दें, यह घटना गोल बिल्डिंग चौराहे पर हुई है.

पढ़ें- पत्नी चाहती थी पति रहे दिल्ली में उसके साथ, ससुराल वालों ने भी बनाया दबाव...तंग आकर की खुदकुशी

शनि सर जी का थान के पास रहने वाली महिला प्रतिदिन की तरह सुबह अपने घर से पैदल भैरू बाग मंदिर के लिए निकली थी. गोल बिल्डिंग से आगे चौराहे से ठीक पहले मोड़ पर एक युवक उनके पास आया और कहा कि माता जी आगे किसी व्यक्ति ने महिला को चाकू मार दिया है. आप आगे मत जाओ आपसे भी लूट हो जाएगी. इस दौरान उसका साथी बाइक पर बैठा रहा. आप अपने गहने उतार कर रुमाल में डाल लो. संभवत: बदमाश ने उन्हें खुद को पुलिस वाला भी बताया, लेकिन घबराई हुई महिला ने इसकी पुष्टि नहीं की है.

यह सुन बुजुर्ग महिला घबरा गई और अपने रुमाल में अपने सारे जेवर बांध दिए. इस दौरान एक युवक ने बातों में लगा कर रुमाल ले लिया और सारे गहने निकाल कर दो नकली कंगन रुमाल में बांधकर महिला को देकर चले गए. बुजुर्ग महिला निश्चिंत होकर मंदिर चली गई. मंदिर जाकर लोगों से पूछा कि कुछ हुआ क्या ? शक हुआ तो रुमाल खोला तो उसमें दो नकली कंगन ही थे.

महिला ने तुरंत अपने परिवार को सूचित किया. महिला के पुत्र गौतम जैन ने बताया कि उनके गले में एक सोने की चेन थी. हाथ में दो सोने के कंगन और दो अंगूठियां थी. इनमें एक अंगूठी डेढ़ लाख रुपए की कीमत की थी. करीब 4 लाख के आभूषण युवक ले गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित महिला से जानकारी प्राप्त की.

इसके बाद आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले. जिसमें एक फुटेज में महिला को रुमाल देखकर वापस जाते युवक बाइक पर नजर आए. पुलिस कंट्रोल रूम के कैमरे के माध्यम से उनकी पहचान कर तलाश कर रही है.

जोधपुर. शहर के सरदारपुरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक बुजुर्ग महिला को डरा कर उससे लाखों रुपए के आभूषण लेकर दो युवक फरार हो गए. सूचना मिलने पर सदापुरा थाना अधिकारी हनुमान सिंह मय जाप्ता मौके पर पहुंचे. बता दें, यह घटना गोल बिल्डिंग चौराहे पर हुई है.

पढ़ें- पत्नी चाहती थी पति रहे दिल्ली में उसके साथ, ससुराल वालों ने भी बनाया दबाव...तंग आकर की खुदकुशी

शनि सर जी का थान के पास रहने वाली महिला प्रतिदिन की तरह सुबह अपने घर से पैदल भैरू बाग मंदिर के लिए निकली थी. गोल बिल्डिंग से आगे चौराहे से ठीक पहले मोड़ पर एक युवक उनके पास आया और कहा कि माता जी आगे किसी व्यक्ति ने महिला को चाकू मार दिया है. आप आगे मत जाओ आपसे भी लूट हो जाएगी. इस दौरान उसका साथी बाइक पर बैठा रहा. आप अपने गहने उतार कर रुमाल में डाल लो. संभवत: बदमाश ने उन्हें खुद को पुलिस वाला भी बताया, लेकिन घबराई हुई महिला ने इसकी पुष्टि नहीं की है.

यह सुन बुजुर्ग महिला घबरा गई और अपने रुमाल में अपने सारे जेवर बांध दिए. इस दौरान एक युवक ने बातों में लगा कर रुमाल ले लिया और सारे गहने निकाल कर दो नकली कंगन रुमाल में बांधकर महिला को देकर चले गए. बुजुर्ग महिला निश्चिंत होकर मंदिर चली गई. मंदिर जाकर लोगों से पूछा कि कुछ हुआ क्या ? शक हुआ तो रुमाल खोला तो उसमें दो नकली कंगन ही थे.

महिला ने तुरंत अपने परिवार को सूचित किया. महिला के पुत्र गौतम जैन ने बताया कि उनके गले में एक सोने की चेन थी. हाथ में दो सोने के कंगन और दो अंगूठियां थी. इनमें एक अंगूठी डेढ़ लाख रुपए की कीमत की थी. करीब 4 लाख के आभूषण युवक ले गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित महिला से जानकारी प्राप्त की.

इसके बाद आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले. जिसमें एक फुटेज में महिला को रुमाल देखकर वापस जाते युवक बाइक पर नजर आए. पुलिस कंट्रोल रूम के कैमरे के माध्यम से उनकी पहचान कर तलाश कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.