जोधपुर में अपराधी बन पैसा कमाने की चाह में नाबालिग ने गंवाए 36 हजार - नाबालिग ने गंवाए 36 हजार
अपराधियों के ठाठ-बाट देख कर एक नाबालिग भी झांसे में आ गया. हथियार खरीदने के चक्कर में 36 हजार रुपए जमा किए लेकिन जब हथियार नहीं मिला तो पुलिस की मदद ली.
जोधपुर. बाड़मेर जिले का रहने वाला 12वीं कक्षा का 17 वर्षीय छात्र सोशल मीडिया पर सक्रिय था. इंस्टाग्राम पर उसकी दोस्ती भानू देवासी नाम के युवक से हुई. व्हाट्सएप कॉलिंग पर नाबालिग ने भानु को बताया कि वह गरीब परिवार से आता है. उसे पैसा कमाना है. इसके लिए वह अपराध की दुनिया में जाना चाहता है. इसके लिए उसे एक पिस्टल की जरूरत है. क्या वह दिला सकता है? इस पर भानू ने व्हाट्सएप कॉलिंग पर उससे कहा कि वह उसे पिस्टल दिला देगा.
बनाड़ थानाधिकारी सीताराम खोजा ने बताया कि 22 मई को नाबालिग जोधपुर आ गया. झालामंड बाईपास पर गोरा होटल के पास उसकी भानु से मुलाकात हुई, जहां उसने 36000 ऑनलाइन ट्रांसफर किए. भानु ने उसे 2 दिन में पिस्टल देने की बात कही लेकिन कुछ देर बाद ही उससे संपर्क होना बंद हो गया.
यह भी पढ़ें: ट्रेन में बारातियों ने यात्रियों और GRPF जवानों को बनाया बंधक, 16 लोग हिरासत में
1 दिन इंतजार करने के बाद नाबालिग ने बनाड़ थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई. पुलिस के मुताबिक नाबालिग के सोशल मीडिया अकाउंट पर कई अपराधियों के फोटो भी मौजूद हैं.