ETV Bharat / city

जोधपुर: बेरू स्वास्थ्य केंद्र पर स्टाफ अनुपस्थित मिलने पर मंत्री शेखावत ने जाहिर की नाराजगी - स्वास्थ्य केंद्र पर स्टाफ अनुपस्थित मिला

केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान बेरू में डाक्टर समेत स्टाफ अनुपस्थित मिले. इस पर मंत्री ने नाराजगी जाहिर करते हुए व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए.

jodhpur news, staff absent at Beru Health Center
बेरू स्वास्थ्य केंद्र पर स्टाफ अनुपस्थित मिलने पर मंत्री शेखावत ने जाहिर की नाराजगी
author img

By

Published : May 22, 2021, 5:59 AM IST

जोधपुर. केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत शुक्रवार को लूणी विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान बेरू में डाक्टर समेत स्टाफ नदारद मिले. चावंडा में बीसीएमओ और बीडीओ सवालों के संतोषजनक जवाब नहीं दे सके. केंद्रीय मंत्री ने लचर व्यवस्था पर सख्त नाराजगी जताई. शेखावत ने तत्काल जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह से फोन पर बातकर ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संबंधित मामलों की नियमित रूप से मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए.

केंद्रीय मंत्री शेखावत जब प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बेरू पहुंचे तो डॉक्टर सहित आधे से अधिक स्टॉफ नहीं था. शेखावत ने पूछा कि डॉक्टर साहब कहां हैं? तो केंद्र पर कार्यरत एक स्टाफ ने बताया कि वो तो नहीं हैं. यहां मौजूद पूर्व सरपंच महेंद्र सिंह भाटी और अन्य ग्रामीणों ने बताया कि डॉक्टर तो करीब छह माह से नहीं आ रहा है. इस पर बीसीएमओ ने बताया कि तीन दिन से नहीं हैं, छुट्टी पर हैं. जब केंद्रीय मंत्री ने उपस्थिति रजिस्टर मंगवाया और जांचा तो पाया कि एक मई के बाद डॉक्टर सहित अधिकांश स्टाफ के हस्ताक्षर नहीं है. बीडीओ ने बताया कि यह स्वास्थ्य केंद्र पीपीपी मॉडल पर काम कर रहा है. इस पर केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि भवन तो बना दिया गया है, लेकिन इसका संचालन तो हमें ही करना है. स्वास्थ्य केंद्र में लचर व्यवस्था पर शेखावत ने नाराजगी जताई.

पंचायत समिति मंडोर के स्वास्थ्य केंद्र चावंडा के निरीक्षण के बाद केंद्रीय मंत्री शेखावत ने प्रभारी चिकित्सक से कोविड से मृत्यु की संख्या की जानकारी मांगी. उन्होंने पूछा कि संक्रमण के दौरान होम आइसोलेशन वाले मरीजों की देखभाल कैसे होती है? मॉनिटरिंग का क्या तरीका है? यहां प्रभारी और बीसीएमओ ने अलग-अलग आंकड़े बताए. होम आइसोलेशन की मॉनिटरिंग को लेकर बीडीओ भी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए. लैब टेक्नीशियन केंद्र में है या नहीं, इस पर भी अलग-अलग जवाब मिला. यहीं से शेखावत ने जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह को फोन किया और कहा कि स्वास्थ्य केंद्रों की मॉनिटरिंग का सही तरीका अपनाया जाए, ताकि संक्रमण को कम किया जा सके. उन्होंने गांवों में रेपिड टेस्ट करवाने के निर्देश भी जिला कलेक्टर को दिए.

यह भी पढ़ें- कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर पर जमकर हुई मारपीट का वीडियो वायरल, वजह जान लीजिए...

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, केरू में शेखावत ने चिकित्सकों से केरू क्षेत्र में कोरोना की स्थिति, विशेषकर होम आइसोलेशन के विषय में जानकारी ली. आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से शेखावत ने पूछा कि क्या घर-घर जाकर सर्वे किया है? इस पर कुछ आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने बताया कि उन्हें सैनिटाइजर और मास्क पर्याप्त मात्रा में नहीं मिल रहे हैं. इसके लिए केंद्रीय मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए. उन्होंने अत्याधुनिक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी स्वास्थ्य केंद्र को दिया.

जोधपुर. केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत शुक्रवार को लूणी विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान बेरू में डाक्टर समेत स्टाफ नदारद मिले. चावंडा में बीसीएमओ और बीडीओ सवालों के संतोषजनक जवाब नहीं दे सके. केंद्रीय मंत्री ने लचर व्यवस्था पर सख्त नाराजगी जताई. शेखावत ने तत्काल जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह से फोन पर बातकर ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संबंधित मामलों की नियमित रूप से मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए.

केंद्रीय मंत्री शेखावत जब प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बेरू पहुंचे तो डॉक्टर सहित आधे से अधिक स्टॉफ नहीं था. शेखावत ने पूछा कि डॉक्टर साहब कहां हैं? तो केंद्र पर कार्यरत एक स्टाफ ने बताया कि वो तो नहीं हैं. यहां मौजूद पूर्व सरपंच महेंद्र सिंह भाटी और अन्य ग्रामीणों ने बताया कि डॉक्टर तो करीब छह माह से नहीं आ रहा है. इस पर बीसीएमओ ने बताया कि तीन दिन से नहीं हैं, छुट्टी पर हैं. जब केंद्रीय मंत्री ने उपस्थिति रजिस्टर मंगवाया और जांचा तो पाया कि एक मई के बाद डॉक्टर सहित अधिकांश स्टाफ के हस्ताक्षर नहीं है. बीडीओ ने बताया कि यह स्वास्थ्य केंद्र पीपीपी मॉडल पर काम कर रहा है. इस पर केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि भवन तो बना दिया गया है, लेकिन इसका संचालन तो हमें ही करना है. स्वास्थ्य केंद्र में लचर व्यवस्था पर शेखावत ने नाराजगी जताई.

पंचायत समिति मंडोर के स्वास्थ्य केंद्र चावंडा के निरीक्षण के बाद केंद्रीय मंत्री शेखावत ने प्रभारी चिकित्सक से कोविड से मृत्यु की संख्या की जानकारी मांगी. उन्होंने पूछा कि संक्रमण के दौरान होम आइसोलेशन वाले मरीजों की देखभाल कैसे होती है? मॉनिटरिंग का क्या तरीका है? यहां प्रभारी और बीसीएमओ ने अलग-अलग आंकड़े बताए. होम आइसोलेशन की मॉनिटरिंग को लेकर बीडीओ भी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए. लैब टेक्नीशियन केंद्र में है या नहीं, इस पर भी अलग-अलग जवाब मिला. यहीं से शेखावत ने जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह को फोन किया और कहा कि स्वास्थ्य केंद्रों की मॉनिटरिंग का सही तरीका अपनाया जाए, ताकि संक्रमण को कम किया जा सके. उन्होंने गांवों में रेपिड टेस्ट करवाने के निर्देश भी जिला कलेक्टर को दिए.

यह भी पढ़ें- कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर पर जमकर हुई मारपीट का वीडियो वायरल, वजह जान लीजिए...

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, केरू में शेखावत ने चिकित्सकों से केरू क्षेत्र में कोरोना की स्थिति, विशेषकर होम आइसोलेशन के विषय में जानकारी ली. आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से शेखावत ने पूछा कि क्या घर-घर जाकर सर्वे किया है? इस पर कुछ आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने बताया कि उन्हें सैनिटाइजर और मास्क पर्याप्त मात्रा में नहीं मिल रहे हैं. इसके लिए केंद्रीय मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए. उन्होंने अत्याधुनिक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी स्वास्थ्य केंद्र को दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.