ETV Bharat / city

जोधपुर में युवक के दिमाग में घुसी 8 कीलें, डॉक्टरों ने जटिल सर्जरी कर दिया नया जीवनदान - ETVBharat Rajasthan news

जोधपुर में एक युवक के दिमाग में आठ कीलें घुस गई (nails entered Jodhpur youth mind) थी. एमडीएम अस्पताल के डॉक्टरों ने जटिल सर्जरी कर उसके सिर से कीलें निकालकर उसकी जान बचा ली.

nails from youth mind Jodhpur, Rajasthan news
जोधपुर में युवक के सिर में घुसी कीलें
author img

By

Published : Jan 9, 2022, 10:03 PM IST

जोधपुर. एमडीएम अस्पताल (MDM hospital Jodhpur) के न्यूरो सर्जरी विभाग में एक युवक के दिमाग में घुसी 8 कीलें ऑपरेशन कर सफलतापूर्वक बाहर निकाली गई. सिर के बेहद नाजुक हिस्से दिमाग के इस ऑपरेशन में चिकित्सकों की पारंगता से मरीज की जान बच गई. मरीज को पूरी तरह ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई है. वह सामान्य व्यक्ति की तरह चल फिर रहा है.

न्यूरो सर्जरी विभाग के यूनिट बी प्रभारी व आचार्य डॉ. शरद थानवी ने बताया कि गत 18 दिसंबर को 26 साल के मरीज को अस्पताल लाया गया था. मरीज हैंडीक्राफ्ट का काम करता है. ड्रील मशीन से सिर में कीलें घुस गई. एक्सरे और सीटी स्कैन में पता चला कि कीले दिमाग में बेहद गहराई तक प्रवेश कर गई. एक कील तो दिमाग की दीवार तक जा पहुंची (nails entered Jodhpur youth mind). डॉ. थानवी के अनुसार इस प्रकार के ऑपरेशन में मरीज की जान को खतरा रहता है, लकवा भी मार सकता है. संपूर्ण खतरे के मद्देनजर मरीज का ऑपरेशन दो चरणों में प्लान किया गया. यूनिट बी के सहआचार्य डॉ. शैलेष थानवी, सहायक आचार्य डॉ. हेमंत बेनीवाल, सीनियर रेजिडेंट डॉ. विजयवीरसिंह व डॉ. संदीप की टीम ने प्रथम चरण के तहत ऑपरेशन कर बायीं ओर से 7 कीले बाहर निकाल डाली. दूसरे दिन दायीं तरफ का ऑपरेशन कर 8वीं कील को बाहर सफलतापूर्वक निकाला गया.

यह भी पढ़ें. Rare Green Pigeon In Kota: दुर्लभ हरे कबूतर का रेस्कयू कर कराया उपचार, पतंगबाजी के मांझे से घायल हुआ था ये शाही पक्षी

सेप्टिसीमिया के खतरे से बचाया

nails from youth mind Jodhpur, Rajasthan news
सिर से निकाली गई कीलें

डॉ. थानवी के अनुसार ऐसे ऑपरेशन में फॉरेन बॉडी पार्टिकल या डस्ट आदि दिमाग में छूट जाने का खतरा रहता है. इससे सेप्टिसीमिया यानी संक्रमण की प्रबल संभावनाएं बढ़ जाती है. इस ऑपरेशन को कुशलतापूर्वक चिकित्सकों ने करने के साथ टांके आदि भी खोले और 10 दिन बाद मरीज डिस्चार्ज कर दिया.

जोधपुर. एमडीएम अस्पताल (MDM hospital Jodhpur) के न्यूरो सर्जरी विभाग में एक युवक के दिमाग में घुसी 8 कीलें ऑपरेशन कर सफलतापूर्वक बाहर निकाली गई. सिर के बेहद नाजुक हिस्से दिमाग के इस ऑपरेशन में चिकित्सकों की पारंगता से मरीज की जान बच गई. मरीज को पूरी तरह ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई है. वह सामान्य व्यक्ति की तरह चल फिर रहा है.

न्यूरो सर्जरी विभाग के यूनिट बी प्रभारी व आचार्य डॉ. शरद थानवी ने बताया कि गत 18 दिसंबर को 26 साल के मरीज को अस्पताल लाया गया था. मरीज हैंडीक्राफ्ट का काम करता है. ड्रील मशीन से सिर में कीलें घुस गई. एक्सरे और सीटी स्कैन में पता चला कि कीले दिमाग में बेहद गहराई तक प्रवेश कर गई. एक कील तो दिमाग की दीवार तक जा पहुंची (nails entered Jodhpur youth mind). डॉ. थानवी के अनुसार इस प्रकार के ऑपरेशन में मरीज की जान को खतरा रहता है, लकवा भी मार सकता है. संपूर्ण खतरे के मद्देनजर मरीज का ऑपरेशन दो चरणों में प्लान किया गया. यूनिट बी के सहआचार्य डॉ. शैलेष थानवी, सहायक आचार्य डॉ. हेमंत बेनीवाल, सीनियर रेजिडेंट डॉ. विजयवीरसिंह व डॉ. संदीप की टीम ने प्रथम चरण के तहत ऑपरेशन कर बायीं ओर से 7 कीले बाहर निकाल डाली. दूसरे दिन दायीं तरफ का ऑपरेशन कर 8वीं कील को बाहर सफलतापूर्वक निकाला गया.

यह भी पढ़ें. Rare Green Pigeon In Kota: दुर्लभ हरे कबूतर का रेस्कयू कर कराया उपचार, पतंगबाजी के मांझे से घायल हुआ था ये शाही पक्षी

सेप्टिसीमिया के खतरे से बचाया

nails from youth mind Jodhpur, Rajasthan news
सिर से निकाली गई कीलें

डॉ. थानवी के अनुसार ऐसे ऑपरेशन में फॉरेन बॉडी पार्टिकल या डस्ट आदि दिमाग में छूट जाने का खतरा रहता है. इससे सेप्टिसीमिया यानी संक्रमण की प्रबल संभावनाएं बढ़ जाती है. इस ऑपरेशन को कुशलतापूर्वक चिकित्सकों ने करने के साथ टांके आदि भी खोले और 10 दिन बाद मरीज डिस्चार्ज कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.