जोधपुर: परिवार में बढ़ते मनमुटाव, लड़ाई-झगड़े से परेशान एक शख्स ने मौत को गले लगा लिया. मौत के बाद मृतक के बेटे ने पिता को मौत के लिए उकसाने का मामला दर्ज कराया है. उसने अपने चाचा और उनके परिवार को इसके लिए जिम्मेदार माना है. अब पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा के तहत मामला पंजीकृत कर लिया है.
जयपुर: सरकारी नौकरी लगाने का झांसा दे दो युवकों से 10.50 लाख रुपए की ठगी
पुलिस ने जानकारी दी
राजीवगांधी थाना पुलिस ने शिकायत को लेकर पूरी बात बताई है. उसके मुताबिक देदीपानाडा के निवासी असल सिंह ने 22 सितम्बर की रात को अपने खेत मे पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर ली. पिता की मौत से व्यथित बेटे कालूसिंह ने इस मौत का जिम्मेदार अपने चाचा और उसके परिवार को जिम्मेदार बताया और उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी.
मार पीट करते थे चाचा
जिसमें बताया गया कि उसके चाचा खेत सिंह, चाची उछब कंवर, पुत्र भोम सिंह और पुत्री सुनीता रोज झगड़ा करते थे. आए दिन असल सिंह और उसके परिवार को परेशान करते थे. कई बार मारपीट भी कर चुके थे 5 दिन पहले पत्थर पहन कर दरवाजे का शीशा भी तोड़ दिया था कई बार लाठियों से हमला भी किया.