ETV Bharat / city

जोधपुर: स्थानीय लोगों ने किया पार्क में अतिक्रमण का विरोध, RAC तैनात

जोधपुर में शास्त्री नगर इलाके में पार्क की जमीन पर अतिक्रमण को लेकर स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाया. पुलिस ने पार्क की जमीन पर निर्माण कार्य रुकवा दिया है और नगर निगम को भी सूचित कर दिया है. प्रशासन ने एहतियातन मौके पर पुलिस दल के साथ आरएसी के जवान भी तैनात कर दिए हैं.

Rajasthan news,  jodhpur news,  Illegal possession,  Trespass law,  Encroachment Protest,  Encroachment on the park in Jodhpur,  Encroachment on park land
पार्क की जमीन पर अतिक्रमण का स्थानीय लोगों ने किया विरोध
author img

By

Published : Jun 20, 2020, 6:11 PM IST

जोधपुर. शहर के शास्त्री नगर थाना इलाके में स्थानीय लोगों ने पार्क में अतिक्रमण को लेकर प्रदर्शन किया. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने की कोशिश की. प्रशासन ने एहतियातन मौके पर पुलिस दल के साथ आरएसी के जवान भी तैनात कर दिए हैं.

पुलिस ने पार्क की जमीन पर निर्माण कार्य रुकवा दिया है

मामला जोधपुर के शास्त्री नगर इलाके के सेक्शन 7 का है. जहां एक कब्रिस्तान के पास बने पार्क में अज्ञात लोगों की तरफ से अतिक्रमण के चलते स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध किया. स्थानीय लोगों का कहना है कि पार्क की जमीन को कुछ लोग हड़पना चाहते हैं. इस संबंध में कई बार नगर निगम को भी शिकायत की गई है. लेकिन शिकायत करने के बाद भी अतिक्रमियों पर कोई एक्शन नहीं लिया गया.

पढ़ें: जोधपुर: JNVU के 1500 पेंशनर्स को नहीं मिली पेंशन, आंदोलन की चेतावनी

स्थानीय लोगों के विरोध के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. एसीपी नूर मोहम्मद ने बताया कि पार्क की जमीन को लेकर पिछले लंबे समय से विवाद चल रहा है. क्षेत्रवासियों का कहना है कि यह जमीन पार्क की है. जबकि व्यक्ति विशेष का कहना है कि यह जमीन उसकी है. अतिक्रमण की जमीन पर निर्माण कार्य करवाने के लिए पत्थर डाले गए थे, लेकिन पुलिस ने निर्माण कार्य को रुकवा दिया है. फिलहाल पुलिस ने क्षेत्रवासियों को शांत करवा कर नगर निगम के अधिकारियों को इस बारे में सूचना दी है और मौके पर पुलिस और आरएसी के जवान तैनात कर दिए गए है.

अतिक्रमण को लेकर 2019 में सुप्रीम कोर्ट का फैसला

सुप्रीम कोर्ट ने 2019 में एक मामले की सुनवाई करते हुए कहा कि अगर कोई जमीन किसी व्यक्ति के पास 12 साल से कब्जे में है तो उस जमीन पर उस व्यक्ति का अधिकार हो जाता है. अगर उस व्यक्ति को जमीन से बेदखल किया जाता है तो वो कानून का सहारा भी ले सकता है.

जोधपुर. शहर के शास्त्री नगर थाना इलाके में स्थानीय लोगों ने पार्क में अतिक्रमण को लेकर प्रदर्शन किया. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने की कोशिश की. प्रशासन ने एहतियातन मौके पर पुलिस दल के साथ आरएसी के जवान भी तैनात कर दिए हैं.

पुलिस ने पार्क की जमीन पर निर्माण कार्य रुकवा दिया है

मामला जोधपुर के शास्त्री नगर इलाके के सेक्शन 7 का है. जहां एक कब्रिस्तान के पास बने पार्क में अज्ञात लोगों की तरफ से अतिक्रमण के चलते स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध किया. स्थानीय लोगों का कहना है कि पार्क की जमीन को कुछ लोग हड़पना चाहते हैं. इस संबंध में कई बार नगर निगम को भी शिकायत की गई है. लेकिन शिकायत करने के बाद भी अतिक्रमियों पर कोई एक्शन नहीं लिया गया.

पढ़ें: जोधपुर: JNVU के 1500 पेंशनर्स को नहीं मिली पेंशन, आंदोलन की चेतावनी

स्थानीय लोगों के विरोध के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. एसीपी नूर मोहम्मद ने बताया कि पार्क की जमीन को लेकर पिछले लंबे समय से विवाद चल रहा है. क्षेत्रवासियों का कहना है कि यह जमीन पार्क की है. जबकि व्यक्ति विशेष का कहना है कि यह जमीन उसकी है. अतिक्रमण की जमीन पर निर्माण कार्य करवाने के लिए पत्थर डाले गए थे, लेकिन पुलिस ने निर्माण कार्य को रुकवा दिया है. फिलहाल पुलिस ने क्षेत्रवासियों को शांत करवा कर नगर निगम के अधिकारियों को इस बारे में सूचना दी है और मौके पर पुलिस और आरएसी के जवान तैनात कर दिए गए है.

अतिक्रमण को लेकर 2019 में सुप्रीम कोर्ट का फैसला

सुप्रीम कोर्ट ने 2019 में एक मामले की सुनवाई करते हुए कहा कि अगर कोई जमीन किसी व्यक्ति के पास 12 साल से कब्जे में है तो उस जमीन पर उस व्यक्ति का अधिकार हो जाता है. अगर उस व्यक्ति को जमीन से बेदखल किया जाता है तो वो कानून का सहारा भी ले सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.