जोधपुर. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल एक दिवसीय दौरे पर जोधपुर पहुंचे. जोधपुर पहुंचने पर हनुमान बेनीवाल का आरएलपी के कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया.
वहीं हनुमान बेनीवाल ने आरएलपी के कार्यकर्ताओं सहित अन्य लोगों की समस्याओं को सुना. साथ ही हनुमान बेनीवाल ने जोधपुर दौरे के दौरान मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार को भ्रष्टाचारी सरकार बताया. बेनीवाल ने कहा कि वर्तमान में कई भ्रष्ट अधिकारी अशोक गहलोत के इर्द-गिर्द दिखाई दे रहे हैं.
पढ़ेंः श्रीगंगानगर : छात्रसंघ कार्यालय के उद्घाटन समारोह में पहुंचे बेनीवाल ने कही ये बड़ी बातें
बता दें कि सांसद हनुमान बेनीवाल अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए उनकी तुलना मुगल शासन के अंतिम शासक बहादुर शाह जफर से करते हुए कहा कि अशोक गहलोत भी कांग्रेस के अंतिम शासक है. मीडिया से बात करने का दौरान हनुमान बेनीवाल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र और आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत पर भी निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत ने आरसीए में पड़े 400 करोड़ रुपयों के लालच में वैभव को अध्यक्ष बनाया है.
साथ ही आने वाले चुनाव में वैभव गहलोत जहां से भी खड़े होंगे, उस जगह से वैभव गहलोत को आरएलपी के कार्यकर्ताओं द्वारा हराया जाएगा. बेनीवाल ने कहा कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी को जहां भी मौका लगेगा और उनके पास जितने भी वोट है वह सभी आने वाले समय में वैभव गहलोत को हराने का काम करेंगे.