जोधपुर. रविवार को अखिल भारतीय आतंकवाद विरोधी मोर्चा के अध्यक्ष एमएस बिट्टा शहर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर अपने विचार रखे. बिट्टा ने कहा, कि ये कानून उन लोगों के लिए लाया गया है, जो बरसों से नागरिकता की राह देख रहे थे, लेकिन जो लोग देश में इसका विरोध कर रहे हैं, उससे ऐसा लग रहा है, कि कहीं उनके पीछे पाकिस्तान या चीन तो नहीं है.
बिट्टा ने कहा, कि कोई पॉलिटिकल पार्टी देश में माहौल क्यों खराब कर रही है. बता दें, कि रविवार को जोधपुर में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने आए बिट्टा ने कहा कि, हमारा पहला धर्म भारत वर्ष होना चाहिए, लेकिन हमारे देश में बहुत लोग हैं, जो वंदे मातरम और भारत मां की जय बोलने से कतराते हैं.
पढ़ेंः जोधपुर में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना पर कार्यशाला
बिट्टा ने कहा, कि उनका मानना है, कि सरकार को जल्द से जल्द पॉपुलेशन पर बिल लाना चाहिए, जिसमें संतान की संख्या निश्चित हो. 2 या 3 से ज्यादा बच्चे ना हों. उसके बाद सारी सहूलियत बंद होनी चाहिए. बिट्ठा ने कहा, कि हैदराबाद में जो एनकाउंटर हुआ है, आज सभी लोग पुलिसकर्मियों की तारीफ कर रहे हैं, लेकिन जब उनके खिलाफ इंक्वायरी बैठेगी तो कोई उनका साथ देने नहीं आएगा. ऐसे हजारों पुलिसकर्मी पंजाब में आज भी जिलों में बैठे हैं, जो आतंकवाद के दौर में लड़ाई करते थे, लेकिन आज उनके पक्ष में कोई नहीं आ रहा है.