जोधपुर. जिले के महिला ग्रामीण पुलिस थाने से 5 जुलाई की सुबह करीब 4 बजे पोक्सो दर्ज मामले का आरोपी सुरेश जोशी का पुलिस थाने से भागने का मामला सामने आया था. इस पूरे मामले में महिला ग्रामीण पुलिस थाने के अधिकारियों के हाथ अभी तक खाली है. जोधपुर ग्रामीण पुलिस ने पोक्सो दर्ज मामले का आरोपी सुरेश जोशी को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है.
पुलिस ने आरोपी को ढूंढने के लिए स्पेशल टीमों का भी गठन किया था. लेकिन स्पेशल टीमों के भी हाथ खाली दिखाई दे रहे है.घटना के 15 दिन बीत जाने के बाद भी आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर है. पुलिस के अधिकारी इस मामले को लेकर मीडिया से दूरी बनाए हुए हैं.
वहीं उनका कहना है कि आरोपी को ढूंढने के लिए टीमों द्वारा अलग-अलग ठिकानों पर दबिश दी जा रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा. गौरतलब है कि महिला ग्रामीण पुलिस द्वारा 2 जुलाई को पोक्सो एक्ट के मामले में आरोपी सुरेश जोशी को पीपाड़ से गिरफ्तार किया था.
जिसके बाद पुलिस आरोपी को अपने साथ मौका मुआयना करने को लिए अहमदाबाद ले जाया गया. वहीं पुलिस ने आरोपी को जोधपुर के महिला ग्रामीण पुलिस थाने में रखा था. जहां से आरोपी शानिवार सुबह 4 बजे के करीब लघु शंका करने का बहाना करके थाने से फरार हो गया.इस पूरी घटना में ग्रामीण पुलिस एसपी द्वारा पुलिसकर्मियों को निलंबित भी किया गया था.