ETV Bharat / city

जोधपुर का शातिर गैंग जिसने वायुसेना विमानों को भी नहीं छोड़ा, पकड़े गए 5 ATF चोर... खोले कई राज

जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट की स्पेशल क्राइम टीम (Special Crime Team) (जिला पश्चिम) ने एयरक्राफ्ट में काम आने वाले ईंधन एटीएफ (एविएशन टर्बाइन फ्यूल) की चोरी का खुलासा करते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार (Aviation Turbine Fuel Chor Gang) किया है.

Thief arrested in Jodhpur
एयरफोर्स के विमानों का ईंधन
author img

By

Published : Feb 20, 2022, 8:39 AM IST

Updated : Feb 20, 2022, 9:01 AM IST

जोधपुर. जिला पुलिस कमिश्नरेट की स्पेशल क्राइम टीम (Special Crime Team) (जिला पश्चिम) ने एयरक्राफ्ट में काम आने वाले ईंधन एटीएफ यानि एविएशन टर्बाइन फ्यूल (Aviation Turbine Fuel) की चोरी करने का खुलासा करते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. सीएसटी टीम को पुख्ता सूचना मिली थी कि सालावास डिपो से एटीएएफ लेकर निकला जोधपुर एयरफोर्स का टैंकर रास्ते में मोगड़ा पुलिया से सालावास जाने वाली रोड पर वागाराम पटेल के बाड़े में खड़ा है. जहां उसका लॉक तोड़कर एटीएफ चुराया जा रहा है.

जब सीएसटी की टीम मौके पर पहुंची तो वहां एक टैंकर खड़ा मिला, जिसका डिपो से लगाया गया लॉक तोड़ दिया गया और उससे 200 लीटर एटीएफ निकाला गया. वहां मौजूद लोगों से पूछताछ में यह सामने आया कि एयरपोर्ट जाने वाले टैंकर इस बाड़े में आते हैं और प्रत्येक टैंकर से 200 लीटर तेल निकाला जाता है.

मौके पर एक पिकअप मिली जिसके टैंक में 1000 लीटर एटीएफ (Aviation Turbine Fuel) बरामद हुआ. मौके पर टैंकर का ड्राइवर भी मिला जो अपने टैंकर लॉक तुड़वाने का इंतजार कर रहा था. पुलिस ने शनिवार शाम को कार्रवाई शुरू की जो देर रात तक चली. सभी आरोपियों के खिलाफ कुड़ी भगतासनी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर गिरफ्तार (Aviation Turbine Fuel Chor Gang) कर लिया है. चोरी की एक वजह यह है की एटीएफ 90 रुपए लीटर मिलता है. लेकिन आसानी से सामान्य व्यक्ति को नहीं मिल पाता है. जबकि सामान्य डीजल 96 और पेट्रोल 107 रुपए लीटर मिलता है.

पढ़ें : Thief arrested in Jodhpur : 7 दिन पहले जेल से छूटा शातिर नकबजन चोरी के आरोप में फिर पकड़ा गया

पांच आरोपी गिरफ्तार : सीएसटी प्रभारी प्रकाश राम ने बताया कि सीएसटी के अलावा साइबर क्राइम यूनिट ने भी इस कार्य में सहयोग दिया. टैंकर की बरामदगी के बाद कुड़ी भगतासनी थाना अधिकारी को सूचित कर मौके पर बुलाया गया. पांच आरोपियों को गिरफ्तार (Jodhpur Crime News) किया गया. गिरफ्तार आरोपियों में टैंकर चालक मोहनराम बिश्नोई, खलासी हरिदास वैष्णव जिनके टैंकर से एटीएफ निकाला जा रहा था. इसके अलावा टैंकर का लॉक तोड़ कर वापस लगाने वाला सुंदरलाल, दूसरे टैंकर का चालक जगदीश जाट और चोरी किया गया तेल जिस पिकअप में एकत्र करते है उसका मालिक लालाराम पटेल शामिल है. पुलिस ने दो टैंकर और एक पिकअप भी जब्त की है.

जोधपुर. जिला पुलिस कमिश्नरेट की स्पेशल क्राइम टीम (Special Crime Team) (जिला पश्चिम) ने एयरक्राफ्ट में काम आने वाले ईंधन एटीएफ यानि एविएशन टर्बाइन फ्यूल (Aviation Turbine Fuel) की चोरी करने का खुलासा करते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. सीएसटी टीम को पुख्ता सूचना मिली थी कि सालावास डिपो से एटीएएफ लेकर निकला जोधपुर एयरफोर्स का टैंकर रास्ते में मोगड़ा पुलिया से सालावास जाने वाली रोड पर वागाराम पटेल के बाड़े में खड़ा है. जहां उसका लॉक तोड़कर एटीएफ चुराया जा रहा है.

जब सीएसटी की टीम मौके पर पहुंची तो वहां एक टैंकर खड़ा मिला, जिसका डिपो से लगाया गया लॉक तोड़ दिया गया और उससे 200 लीटर एटीएफ निकाला गया. वहां मौजूद लोगों से पूछताछ में यह सामने आया कि एयरपोर्ट जाने वाले टैंकर इस बाड़े में आते हैं और प्रत्येक टैंकर से 200 लीटर तेल निकाला जाता है.

मौके पर एक पिकअप मिली जिसके टैंक में 1000 लीटर एटीएफ (Aviation Turbine Fuel) बरामद हुआ. मौके पर टैंकर का ड्राइवर भी मिला जो अपने टैंकर लॉक तुड़वाने का इंतजार कर रहा था. पुलिस ने शनिवार शाम को कार्रवाई शुरू की जो देर रात तक चली. सभी आरोपियों के खिलाफ कुड़ी भगतासनी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर गिरफ्तार (Aviation Turbine Fuel Chor Gang) कर लिया है. चोरी की एक वजह यह है की एटीएफ 90 रुपए लीटर मिलता है. लेकिन आसानी से सामान्य व्यक्ति को नहीं मिल पाता है. जबकि सामान्य डीजल 96 और पेट्रोल 107 रुपए लीटर मिलता है.

पढ़ें : Thief arrested in Jodhpur : 7 दिन पहले जेल से छूटा शातिर नकबजन चोरी के आरोप में फिर पकड़ा गया

पांच आरोपी गिरफ्तार : सीएसटी प्रभारी प्रकाश राम ने बताया कि सीएसटी के अलावा साइबर क्राइम यूनिट ने भी इस कार्य में सहयोग दिया. टैंकर की बरामदगी के बाद कुड़ी भगतासनी थाना अधिकारी को सूचित कर मौके पर बुलाया गया. पांच आरोपियों को गिरफ्तार (Jodhpur Crime News) किया गया. गिरफ्तार आरोपियों में टैंकर चालक मोहनराम बिश्नोई, खलासी हरिदास वैष्णव जिनके टैंकर से एटीएफ निकाला जा रहा था. इसके अलावा टैंकर का लॉक तोड़ कर वापस लगाने वाला सुंदरलाल, दूसरे टैंकर का चालक जगदीश जाट और चोरी किया गया तेल जिस पिकअप में एकत्र करते है उसका मालिक लालाराम पटेल शामिल है. पुलिस ने दो टैंकर और एक पिकअप भी जब्त की है.

Last Updated : Feb 20, 2022, 9:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.