जोधपुर. उद्योगपति वैभव भार्गव के मौत की गुत्थी सुलझाने में जोधपुर पुलिस तत्परता से जुटी हुई है. हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही पुलिस वैभव भार्गव के मामले में खुलासा कर सकती है.
पुलिस के मुताबिक उसके फोन कॉल और बैंक डिटेल पर काम चल रहा है. अब जो जानकारी सामने आ रही है, उसमें एक महिला की संदिग्ध भूमिका को लेकर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है. क्योंकि वैभव भार्गव के घर से निकलने से पहले और अंतिम बार महिला से लंबी बात की थी. हालांकि यह सिलसिला लंबे समय से चल रहा है. पुलिस ने महिला की कॉल डिटेल भी खंगाली है, जिसमें कई बाते सामने आई हैं. महिला के शहर के कई हाई प्रोफाइल लोगों के साथ भी बातचीत की जानकारी मिली है. पुलिस जल्द ही इस महिला को अधिकारिक तौर पर पूछताछ के लिए बुला सकती है.
यह भी पढ़ें: कोटा: युवती ने चंबल में लगाई छलांग...डूबने से हुई मौत
जोधपुर एसीपी नूर मोहम्मद ने बताया कि पुलिस मामले में उसकी पृष्ठभूमि के सबूत जुटाने में लगी है. वैभव ने जोधपुर छोड़ने से पहले जेवरात गिरवी रखकर भी धन लेने की जानकारी सामने आई है. लेकिन पुलिस इस बात को लेकर गंभीर प्रयास कर रही है कि जोधपुर से मुज्फ्फरनगर वैभव क्यों गया और वहां से कैसे धनबाद पहुंच गया. जहां से 24 नवंबर को पुलिस को सूचना मिली कि वैभव भार्गव की तबीयत खराब होने से मौत हो गई है. उसके बाद जोधपुर पुलिस वहां पहुंचकर पोस्टमार्टम करवाई, जिसकी रिपोर्ट अभी आना बाकी है. लेकिन यह भी पता चला कि वैभव के पास एक उत्तर प्रदेश की भी सिम थी, जिसकी जानकारी उसके परिवार को भी नहीं है. वैभव की मां पिता शहर के नामी डॉक्टर रह चुके हैं.