ETV Bharat / city

जोधपुर : हत्या नहीं दुर्घटना में हुई थी व्यक्ति की मौत, चालक गिरफ्तार...जानें पूरा मामला - जोधपुर पुलिस

डीसीपी वेस्ट दिगंत आनंद की टीम ने शव मिलने के मामले में खुलासा करते हुए बताया कि व्यक्ति की मौत एक हादसे से हुई और मृतक आदतन शराबी था. 29 अक्टूबर की रात को वह नशे की हालत में फिदूसर चौपड़ इलाके में जा रहा था. इस दौरान एक ट्रैक्टर ने उसे टक्कर मार दी.

हत्या नहीं दुर्घटना में हुई थी युवक की मौत
हत्या नहीं दुर्घटना में हुई थी युवक की मौत
author img

By

Published : Nov 1, 2021, 2:58 PM IST

जोधपुर. सूरसागर थाना क्षेत्र के फिदूसर चौपड़ इलाके में खान के पास बीती 30 तारीख को एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ था. मृतक की पहचान आगोलाई निवासी संतोष कुमार के रूप में हुई है. पुलिस को प्रथम दृष्टया हत्या कर शव सुनसान जगह फेंकने का अंदेशा हुआ, क्योंकि मृतक के पैर पूरी तरह से क्षत-विक्षत हो चुके थे. हालांकि, अब इस मामले का राज खुल गया है. पुलिस का कहना है कि संतोष की मौत एक हादसे में हुई.

डीसीपी वेस्ट दिगंत आनंद की टीम ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि संतोष की मौत एक हादसे से हुई. मृतक आदतन शराबी था और वह ढोल बजाने का काम करता था. 29 अक्टूबर की रात को मृतक ने केरु स्थित एक शराब की दुकान से शराब खरीदी. उसने शराब का अत्यधिक सेवन कर लिया था. नशे की हालत में वह फिदूसर चौपड़ इलाके में जा रहा था.

इस दौरान रात्रि के समय अचानक तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रैक्टर ने उसे टक्कर मार दी. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. ट्रैक्टर चालक संतोष को अस्पताल न ले जाकर सुनसान जगह फेंक दिया. अत्यधिक खून बहने से उसकी मौत हो गई.

पढ़ें: कोटा: सांगोद में 24 साल के युवक ने पेड़ से फांसी का फंदा लगा की आत्महत्या

पुलिस ने बताया कि ट्रैक्टर चालक द्वारा मृतक को सुनसान जगह पर फेंका गया. मौके पर खून के दाग मिटाने के भी प्रयास किए. इसके बाद वह बाड़मेर भाग गया. पुलिस ने पूरे मामले में बाड़मेर निवासी खुशाला राम को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज सहित तकनीकी सूचना के आधार पर इस मामले का खुलासा करते हुए टैक्टर चालक को गिरफ्तार किया.

पढ़ें: कोटा: तीन कच्चे मकानों की दीवार तोड़ बनाया रास्ता, आभूषण और नकदी ले गए चोर

बता दें कि इस घटनाक्रम के बाद मामले में युवक की हत्या के संबंध में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी ट्वीट कर राजस्थान सरकार को घेरने की कोशिश की थी.

जोधपुर. सूरसागर थाना क्षेत्र के फिदूसर चौपड़ इलाके में खान के पास बीती 30 तारीख को एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ था. मृतक की पहचान आगोलाई निवासी संतोष कुमार के रूप में हुई है. पुलिस को प्रथम दृष्टया हत्या कर शव सुनसान जगह फेंकने का अंदेशा हुआ, क्योंकि मृतक के पैर पूरी तरह से क्षत-विक्षत हो चुके थे. हालांकि, अब इस मामले का राज खुल गया है. पुलिस का कहना है कि संतोष की मौत एक हादसे में हुई.

डीसीपी वेस्ट दिगंत आनंद की टीम ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि संतोष की मौत एक हादसे से हुई. मृतक आदतन शराबी था और वह ढोल बजाने का काम करता था. 29 अक्टूबर की रात को मृतक ने केरु स्थित एक शराब की दुकान से शराब खरीदी. उसने शराब का अत्यधिक सेवन कर लिया था. नशे की हालत में वह फिदूसर चौपड़ इलाके में जा रहा था.

इस दौरान रात्रि के समय अचानक तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रैक्टर ने उसे टक्कर मार दी. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. ट्रैक्टर चालक संतोष को अस्पताल न ले जाकर सुनसान जगह फेंक दिया. अत्यधिक खून बहने से उसकी मौत हो गई.

पढ़ें: कोटा: सांगोद में 24 साल के युवक ने पेड़ से फांसी का फंदा लगा की आत्महत्या

पुलिस ने बताया कि ट्रैक्टर चालक द्वारा मृतक को सुनसान जगह पर फेंका गया. मौके पर खून के दाग मिटाने के भी प्रयास किए. इसके बाद वह बाड़मेर भाग गया. पुलिस ने पूरे मामले में बाड़मेर निवासी खुशाला राम को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज सहित तकनीकी सूचना के आधार पर इस मामले का खुलासा करते हुए टैक्टर चालक को गिरफ्तार किया.

पढ़ें: कोटा: तीन कच्चे मकानों की दीवार तोड़ बनाया रास्ता, आभूषण और नकदी ले गए चोर

बता दें कि इस घटनाक्रम के बाद मामले में युवक की हत्या के संबंध में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी ट्वीट कर राजस्थान सरकार को घेरने की कोशिश की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.